BARC TRP Week 41: टीआरपी में पांड्या स्टोरी की लंबी छलांग, टॉप 10 में जगह नहीं बना पाया बिग बॉस 16

BARC TRP Week 41 Top five list: साल 2022 के 41वे हफ्ते की टीआरपी की लिस्ट जारी हो गई है। स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा इस हफ्ते भी नंबर वन पर बना हुआ है। वहीं, बिग बॉस सीजन 16 टॉप 10 में जगह नहीं पाया। जानिए इस हफ्ते की टीआरपी की लिस्ट।

BARC TRP Week 41: टीआरपी में पांड्या स्टोरी की लंबी छलांग, टॉप 10 में जगह नहीं बना पाया बिग बॉस 16
मुख्य बातें
  • बार्क द्वारा 41वे हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी हो गई है।
  • टीवी सीरियल अनुपमा नंबर वन पर बना हुआ है।
  • स्टार प्लस के शो पांड्या स्टोर की टॉप छह में एंट्री।

BARC TRP Week 41 Top Five Serial: साल 2022 के 41वे हफ्ते की टीआरपी लिस्ट (TRP List) बार्क द्वारा जारी हो गई है। इस हफ्ते भी टीवी सीरियल अनुपमा नंबर वन स्पॉट पर काबिज है। वहीं, गुम है किसी के प्यार में दूसरे नंबर पर बना हुआ है। रिएलिटी शो बिग बॉस का 16वां सीजन ने टॉप 15 में जगह बना ली है। इसके अलावा स्टार प्लस का पॉपुलर शो पांड्या स्टोर ने टॉप 10 में एक लंबी उछाल लगाई है। टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 में सात स्टार प्लस के शो हैं।

स्टार प्लस का टीवी सीरियल अनुपमा टीआरपी की लिस्ट (Anupama TRP List) में पहले नंबर पर बना हुआ है। शो को 2.7 रेटिंग मिली है। 40वें हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते रेटिंग में थोड़ा सुधार आया है। शो के मौजूदा ट्रैक की बात करें तो शो में तोषू के अफेयर के बाद अब पूरा फोकस पाखी और अधिक के अफेयर की तरफ है। दोनों के कारण बा की तबीयत खराब हो गई है। वहीं, वनराज को जब इसके बारे में पता चलता है तो वह अपना आपा खो देता है। वहीं, अधिक अनुज को बताता है कि पाखी का इस्तेमाल करना चाहता है। अनुज ने जब अनुपमा के नाम कपाड़िया एंपायर किया, इसके बाद उन्होंने ये प्लान बनाया था।

गुम है दूसरे नंबर पर

स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में इस हफ्ते भी दूसरे नंबर (Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mei) पर है। शो को 2.6 रेटिंग मिली है। अनुपमा की तरह ही गुम है किसी के प्यार है भी लगातार दूसरे नंबर पर काबिज है। शो के मौजूदा ट्रैक में सई और विराट एक बार फिर काफी करीब आ रहे हैं। टीआरपी की लिस्ट में तीसरे नंबर पर ये हैं चाहतें हैं। ये हैं चाहतें को 2.2 रेटिंग मिली है। वहीं, ये रिश्ता क्या कहलाता है टीआरपी लिस्ट में चौथे नंबर पर बना हुआ है। इसे 1.9 रेटिंग है। स्टार प्लस के शो पांड्या स्टोरी ने लंबी छलांग लगाई है। इस हफ्ते ये शो 1.9 रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर है। स्टार प्लस के शो इमली को भी 1.9 रेटिंग मिली है।

कलर्स चैनल का सुपरनेचुरल शो नागिन का छठा सीजन टॉप 10 से बाहर है। नागिन छह को 1.6 रेटिंग मिली है और ये 11वें स्थान पर है। वहीं, म्यूजिक रिएलिटी शो इंडियन आइडल 1.6 रेटिंग के साथ 12वें पायदान पर है। तीसरे हफ्ते के खत्म होने तक बिग बॉस 16 1.5 रेटिंग के साथ 15वें स्थान पर है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम पांडे author

शिवम् पांडे सिनेमा के आलावा राजनीति, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों में खास रुचि है। पत्रकारिता में लगभग सात साल का अनुभव रखने वाले शिवम् पांडे बॉ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited