Bekaaboo Twitter Review: Ranav Raichand बनकर Shalin Bhanot ने जीता दिल, शो को मिला दर्शकों का प्यार
Bekaaboo Twitter Review: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद शालीन भनोट (Shalin Bhanot) ने बेकाबू (TV Show Bekaaboo) नाम के टीवी शो से एक बार फिर से वापसी की है। इस शो में वो रानव रायचंद का किरदार प्ले करते नजर आ रहे हैं। शालीन भनोट के नए शो के दो एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला है।
Bekaaboo Twitter Review: Ranav Raichand बनकर Shalin Bhanot ने जीता दिल, शो को मिला दर्शकों का प्यार
Bekaaboo Twitter Review: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में दर्शकों का जमकर मनोरंजन करने वाले टीवी एक्टर शालीन भनोट (Shalin Bhanot) अपने नए शो बेकाबू (TV Show Bekaaboo) के साथ दर्शकों के बीच दोबारा लौट आए हैं। शालीन भनोट के साथ-साथ उनके फैंस को भी इस शो से बहुत सारी उम्मीदें हैं। अगर यह शो दर्शकों को पसंद आता है तो सालों बाद शालीन भनोट की टीवी पर सफल वापसी हो पाएगी। एक समय शालीन भनोट टीवी के बड़े स्टार थे लेकिन कुछ समय से वो स्टारडम का स्वाद नहीं चख पा रहे हैं।
बीते वीकेंड शालीन भनोट के नए शो बेकाबू के दो एपिसोड प्रसारित हुए, जिन्हें देखकर दर्शकों का दिल गदगद हो गया है। दर्शकों बेकाबू पसंद आया है और इसमें शालीन भनोट का काम सभी को भाया है। बेकाबू में शालीन भनोट रानव रायचंद का किरदार प्ले करते दिख रहे हैं, जिसने पहले दो एपिसोड्स में ही दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है। दर्शकों को पहले दो एपिसोड्स में शालीन भनोट की परफॉर्मेंस काफी पसंद आई है। एक फैन ने ट्विटर पर लिखा है, 'बेकाबू का एपिसोड कितना कमाल का था। इसमें शालीन भनोट ने शानदार काम किाय है। शालीन ने अपनी शानदार अदाकारी से सबका दिल जीत लिया। मेकर्स ने शालीन भनोट के रोल पर अच्छा काम किया है, ताकि वो एक बार फिर से धमाका कर पाएं।'
बता दें जब शालीन भनोट बिग बॉस 16 में थे, तब ही एकता कपूर ने उन्हें बेकाबू में लेने का फैसला कर लिया था। बिग बॉस 16 से बाहर आने के बाद शालीन को इस बात की जानकारी मिली कि एकता ने उन्हें अपने शो के लिए चुन लिया है। शालीन ने बिग बॉस 16 खत्म होने के बाद एकता कपूर को धन्यवाद कहा और बेकाबू की तैयारियां शुरू कर दीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Sky Force Poster: अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' का मोशन पोस्टर जारी, धांसू ट्रेलर कल होगा रिलीज
Game Changer: निर्देशक शंकर के साथ काम करने को लेकर राम चरण ने तोड़ी चुप्पी, कहा-'ये सपने के सच होने जैसा...'
Anupamaa से पत्ता कटने की खबर पर रुपाली गांगुली ने लगाया विराम, बोलीं- अंत तक यहां रहूंगी
Yeh Jawaani Hai Deewani: बड़े पर्दे पर दोबारा धमाल कर रहे हैं नैना और बनी, फैंस हुए दीवाने
Bhoot Bangla: अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की भूत बंगला की शूटिंग हुई शुरू, इस दिन बड़े पर्दे पर होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited