Bekaaboo Twitter Review: Ranav Raichand बनकर Shalin Bhanot ने जीता दिल, शो को मिला दर्शकों का प्यार

Bekaaboo Twitter Review: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद शालीन भनोट (Shalin Bhanot) ने बेकाबू (TV Show Bekaaboo) नाम के टीवी शो से एक बार फिर से वापसी की है। इस शो में वो रानव रायचंद का किरदार प्ले करते नजर आ रहे हैं। शालीन भनोट के नए शो के दो एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला है।

Bekaaboo Twitter Review: Ranav Raichand बनकर Shalin Bhanot ने जीता दिल, शो को मिला दर्शकों का प्यार

Bekaaboo Twitter Review: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में दर्शकों का जमकर मनोरंजन करने वाले टीवी एक्टर शालीन भनोट (Shalin Bhanot) अपने नए शो बेकाबू (TV Show Bekaaboo) के साथ दर्शकों के बीच दोबारा लौट आए हैं। शालीन भनोट के साथ-साथ उनके फैंस को भी इस शो से बहुत सारी उम्मीदें हैं। अगर यह शो दर्शकों को पसंद आता है तो सालों बाद शालीन भनोट की टीवी पर सफल वापसी हो पाएगी। एक समय शालीन भनोट टीवी के बड़े स्टार थे लेकिन कुछ समय से वो स्टारडम का स्वाद नहीं चख पा रहे हैं।

बीते वीकेंड शालीन भनोट के नए शो बेकाबू के दो एपिसोड प्रसारित हुए, जिन्हें देखकर दर्शकों का दिल गदगद हो गया है। दर्शकों बेकाबू पसंद आया है और इसमें शालीन भनोट का काम सभी को भाया है। बेकाबू में शालीन भनोट रानव रायचंद का किरदार प्ले करते दिख रहे हैं, जिसने पहले दो एपिसोड्स में ही दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है। दर्शकों को पहले दो एपिसोड्स में शालीन भनोट की परफॉर्मेंस काफी पसंद आई है। एक फैन ने ट्विटर पर लिखा है, 'बेकाबू का एपिसोड कितना कमाल का था। इसमें शालीन भनोट ने शानदार काम किाय है। शालीन ने अपनी शानदार अदाकारी से सबका दिल जीत लिया। मेकर्स ने शालीन भनोट के रोल पर अच्छा काम किया है, ताकि वो एक बार फिर से धमाका कर पाएं।'

End Of Feed