Bhabhi Ji Ghar Par Hai फेम फिरोज खान का हार्ट अटैक से निधन, Amitabh Bachchan की मिमिक्री कर बटोरी थी वाहवाही

Bhabhi Ji Ghar Par Hai Actor Firoz Khan Death: 'भाभी जी घर पर है' में अहम भूमिका अदा कर चुके एक्टर फिरोज खान का 22 मई को हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है। फिरोज खान की एक्टिंग तो कमाल की थी ही, साथ ही उन्हें अमिताभ बच्चन का हमशक्ल होने के लिए भी जाना जाता था।

फिरोज खान का हुआ निधन

फिरोज खान का हुआ निधन

Bhabhi Ji Ghar Par Hai Actor Firoz Khan Death: टीवी के चर्चित शो 'भाभी जी घर पर है' में अहम भूमिका निभा चुके एक्टर फिरोज खान (Firoz Khan) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। फिरोज खान का 23 मई की सुबह दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया है। बता दें कि उन्होंने 'भाभी जी घर पर है' और 'जीजा जी छत पर हैं' जैसे कई टीवी शो में काम किया है। अपनी एक्टिंग के साथ-साथ वह अपनी मिमिक्री के लिए भी खूब जाने जाते थे। फिरोज खान को अमिताभ बच्चन के हमशक्ल के तौर पर भी जाना जाता था।
फिरोज खान (Firoz Khan) के निधन से 'भाभी जी घर पर हैं' की टीम के साथ-साथ उनके फैंस को भी झटका लगा है। फिरोज खान के को-स्टार आसिफ शेख ने बताया है कि एक्टर पारिवारिक परेशानी से जूझ रहे हैं। फिरोज ने उन्हें करीब तीन दिन पहले कॉल भी की थी, लेकिन वह उसे पिक नहीं कर पाए थे। इस बात को लेकर आसिफ शेख दुखी भी हैं। उनका कहना है कि वह इस बात से परेशान हैं कि उन्होंने फिरोज खान को वापिस कॉल क्यों नहीं की।
फिरोज खान (Firoz Khan) के सिलसिले में आसिफ शेख ने ई-टाइम्स से बताया कि एक्टर ने टीवी इंडस्ट्री छोड़ दी थी और अपने होमटाउन बदायूं में रहने लगे थे। आसिफ शेख के मुताबिक, फिरोज खान ने पारिवारिक परेशानियों के कारण एक्टिंग को अचानक अलविदा कह दिया था और यूपी में अपने होमटाउन जाकर रहने लगे थे।
इन टीवी शोज में नजर आ चुके हैं फिरोज खान
बता दें कि फिरोज खान (Firoz Khan) ने अपने करियर में 'साहब बीबी और बॉस', 'हप्पू सिंह की उल्टन पल्टन' और 'शक्तिमान' जैसे टीवी शो में भी काम किया है। इसके अलावा वह अदनान सामी के 'थोड़ी सी तू लिफ्ट करा दे' में भी नजर आ चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited