'भाभी जी घर पर हैं' के मनमोहन तिवारी की बिटिया रानी बॉलीवुड में रखेगी कदम! एक्टर बोले- मैं चाहता हूं A लिस्टर बने

Bhabhi Ji Ghar Par Hai Fame Rohitashv Gour Daughter Ready To Debut In Acting: 'भाभी जी घर पर हैं' के मनमोहन तिवारी यानी रोहिताश्व गौड़ ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल खूब जीता है। वहीं अब उनकी बेटी गीति गौड़ भी एक्टिंग की दुनिया में तूफान मचाने के लिए तैयार हैं।

रोहिताश्व गौड़ की बेटी रखेंगी बॉलीवुड में कदम!

रोहिताश्व गौड़ की बेटी रखेंगी बॉलीवुड में कदम!

Bhabhi Ji Ghar Par Hai Fame Rohitashv Gour Daughter Ready To Debut In Acting: 'भाभी जी घर पर हैं' के मनमोहन तिवारी यानी रोहिताश्व गौड़ ने अपनी एक्टिंग से धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। रोहिताश्व गौड़ जिस भी शो में आए हैं, उन्होंने अपनी एक्टिंग से जबरदस्त छाप छोड़ी। बीते कई सालों से वह 'भाभी जी घर पर हैं' के मनमोहन तिवारी बनकर लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। उनकी तरह अब बड़ी बेटी गीति गौड़ भी एक्टिंग की दुनिया में छाप छोड़ने के लिए तैयार है। इस बात की जानकारी खुद रोहिताश्व गौड़ (Rohitashv Gour) ने दी है। उन्होंने बेटी के सिलसिले में बात करते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि वो ए-लिस्टर एक्ट्रेस बने।

यह भी पढ़ें: Bhabi Ji Ghar Par Hai के इस कलाकार संग हुआ था यौन उत्पीड़न, 13 साल की उम्र का अब छलका दर्द

रोहिताश्व गौड़ (Rohitashv Gour) ने 'दैनिक भास्कर' संग बातचीत के दौरान बड़ी बेटी गीती गौड़ के एक्टिंग करियर के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि बेटी गीति गौड़ एक फिल्म का भी हिस्सा बनी हैं, जिसे फिल्म फेस्टिवल पर दिखाया जाएगा। हालांकि इस मूवी को वह गीति गौड़ की डेब्यू मूवी नहीं मानते हैं। रोहिताश्व गौड़ ने इस बारे में कहा, "गीति ने जो किया है, मैं उससे बहुत खुश हूं। लेकिन मैं इस मूवी को डेब्यू मूवी नहीं मानता। ये मूवी उसके करियर के लिए फायदेमंद जरूर होगी। वो अभी एक्टिंग की पढ़ाई कर रही है और सीख रही है। उसने लंदन की रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स से कोर्स पूरा किया। उसकी फिल्म को फिल्म फेस्टिल के लिए तैयार किया गया है और मुझे भरोसा है कि इसे अच्छा रिएक्शन मिलेगा।"

पिता के नाते रोहिताश्व गौड़ ने दी बेटी गीति गौड़ को ये टिप्स

रोहिताश्व गौड़ (Rohitashv Gour) एक मंझे हुए एक्टर हैं। उन्होंने अपनी बेटी गीति को भी एक्टिंग से जुड़ी कुछ टिप्स दीं। रोहिताश्व ने बतााया कि मैंने हमेशा उसे भाषा पर जोर देने के लिए कहा, क्योंकि हिंदी सिनेमा में भाषा की समझ होनी जरूरी है। मैंने अपनी बेटी को बताया कि कैसे डायलॉग डिलीवरी और लहजे पर काम करना है। वो अंग्रेजी पर ध्यान देती है, लेकिन मैंने उसे उर्दू और हिंदी की अहमियत का भी एहसास दिलाया। रोहिताश्व गौड़ ने गीति गौड़ को फिटनेस के लिए मार्शलआर्ट्स सीखने की भी सलाह दी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited