'भाभी जी घर पर हैं' के मनमोहन तिवारी की बिटिया रानी बॉलीवुड में रखेगी कदम! एक्टर बोले- मैं चाहता हूं A लिस्टर बने

Bhabhi Ji Ghar Par Hai Fame Rohitashv Gour Daughter Ready To Debut In Acting: 'भाभी जी घर पर हैं' के मनमोहन तिवारी यानी रोहिताश्व गौड़ ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल खूब जीता है। वहीं अब उनकी बेटी गीति गौड़ भी एक्टिंग की दुनिया में तूफान मचाने के लिए तैयार हैं।

रोहिताश्व गौड़ की बेटी रखेंगी बॉलीवुड में कदम!

Bhabhi Ji Ghar Par Hai Fame Rohitashv Gour Daughter Ready To Debut In Acting: 'भाभी जी घर पर हैं' के मनमोहन तिवारी यानी रोहिताश्व गौड़ ने अपनी एक्टिंग से धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। रोहिताश्व गौड़ जिस भी शो में आए हैं, उन्होंने अपनी एक्टिंग से जबरदस्त छाप छोड़ी। बीते कई सालों से वह 'भाभी जी घर पर हैं' के मनमोहन तिवारी बनकर लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। उनकी तरह अब बड़ी बेटी गीति गौड़ भी एक्टिंग की दुनिया में छाप छोड़ने के लिए तैयार है। इस बात की जानकारी खुद रोहिताश्व गौड़ (Rohitashv Gour) ने दी है। उन्होंने बेटी के सिलसिले में बात करते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि वो ए-लिस्टर एक्ट्रेस बने।

रोहिताश्व गौड़ (Rohitashv Gour) ने 'दैनिक भास्कर' संग बातचीत के दौरान बड़ी बेटी गीती गौड़ के एक्टिंग करियर के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि बेटी गीति गौड़ एक फिल्म का भी हिस्सा बनी हैं, जिसे फिल्म फेस्टिवल पर दिखाया जाएगा। हालांकि इस मूवी को वह गीति गौड़ की डेब्यू मूवी नहीं मानते हैं। रोहिताश्व गौड़ ने इस बारे में कहा, "गीति ने जो किया है, मैं उससे बहुत खुश हूं। लेकिन मैं इस मूवी को डेब्यू मूवी नहीं मानता। ये मूवी उसके करियर के लिए फायदेमंद जरूर होगी। वो अभी एक्टिंग की पढ़ाई कर रही है और सीख रही है। उसने लंदन की रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स से कोर्स पूरा किया। उसकी फिल्म को फिल्म फेस्टिल के लिए तैयार किया गया है और मुझे भरोसा है कि इसे अच्छा रिएक्शन मिलेगा।"

End Of Feed