भाभीजी घर पर हैं फेम 'मनमोहन तिवारी' नहीं करना चाहते हैं टीवी में काम, एक्टर बोले- ये मेरा आखिरी शो ...

Bhabhiji Ghar Par Hain: भाभीजी फेम एक्टर मनमोहन तिवारी ने टीवी में अपने काम करने के अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि वो अब डेली सोप्स में काम नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने अपने अपकमिंग प्लान के बारे में बात करते हुए कहा कि वो ओटीटी पर काम करना चाहते हैं।

man mohan tiwari

Rohitashv Gour ( Bhabhiji Ghar Par Hain)

भाभीजी घर पर हैं (Bhabhiji Ghar Par Hain) फेम एक्टर रोहिताश गौड़ (Rohitashv Gour) किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उनका अनोखा अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद है। इस शो से उन्हें घर- घर में पहचान मिली। रोहिताश गौड़ को ज्यादातर लोग मनमोहन तिवारी के नाम से जानते हैं। मनमोहन तिवारी और अंगूरी भाभी की क्यूट जोड़ी फैंस को बेहद पंसद है। पिछले 8 सालों से मनमोहन तिवारी इस शो में काम कर रहे हैं। मनमोहन तिवारी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो अब टीवी शोज में काम नहीं करना चाहते हैं। एक्टर ने कहा कि भाभी जी घर पर हैं के बाद वो किसी सीरियल में नजर नहीं आएंगे। उन्होंने आगे कहा कि वो अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मैच्योर वर्क करना चाहते हैं।

रोहिताश गौड़ फैमिली कॉमेडी ड्रामा शो भाभीजी घर पर हैं का हिस्सा साल 2015 से है। शो में वो मनमोहन तिवारी का किरदार निभा रहे हैं। शो में आसिफ शेख, शुभांगी अत्रे और नेहा पेंड्स लीड रोल में हैं।

भाभीजी घर पर हैं होगा आखिरी टीवी शो

एक्टर ने ईटी टाइम्स को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि हो सकता है भाभीजी के बाद मैं टीवी करूं ही नहीं। मैं मैच्योर वर्क करना चाहता हूं जो आजकल ओटीटी पर हो रहा है। मैं भाभीजी के बाद टेलीविजन सीरियलस नहीं करूंगा। मैं अब और टीवी नहीं करना चाहता हूं। मैं डेली सोप के लिए नहीं बना हूं। मैं बाकी चीजें ट्राई करना चाहता हूं जो आज के मीडियम में सबसे ज्यादा जरूरी है। रोहित ने आगे कहा कि पंकज त्रिपाठी, नावजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकार कितना बढ़िया काम कर रहे हैं। उनका चेहरा भी तो चॉकलेटी फेस नहीं है। लेकन उनका काम बोलता है। आज के समय में ओटीटी पर अच्छे कंटेंट को लोग पसंद कर रहे हैं।

रोहिताश ने आगे कहा कि मैं नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ा हुआ है। मैं इतने सालों से इस शो में काम कर रहा हूं और मेरे लिए ये काफी कंफर्टेबल जगह है। लेकिन हम सभी को काम चाहिए और सभी अपने काम के लिए सराहाना चाहते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited