होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Bhabhiji Ghar Par Hain के राइटर Manoj Santoshi का हुआ निधन, इस बीमारी ने ली जान

Bhabhiji Ghar Par Hain Writer Passed Away: एंड टीवी का पॉपुलर शो 'भाभी जी घर पर हैं' के राइटर मनोज संतोषी (Manoj Santoshi ) का निधन हो गया है। कई सालों से लीवर कैंसर से जंग लड़ रहे मनोज ने हार मानकर अपनी आखरी सांस लेकर दुनिया को अलविदा कह दिया है।

Bhabhiji Ghar Par Hain Writer Manoj Santoshi Passed AwayBhabhiji Ghar Par Hain Writer Manoj Santoshi Passed AwayBhabhiji Ghar Par Hain Writer Manoj Santoshi Passed Away
Bhabhiji Ghar Par Hain Writer Manoj Santoshi Passed Away

Bhabhiji Ghar Par Hain Writer Passed Away: आज टीवी दुनिया को एक बड़ा झटका लगा जब फेमस शो राइटर मनोज संतोषी ने अपनी आखरी सांस ली। टीवी दुनिया का फेमस कॉमेडी शो 'भाभी जी घर पर हैं' के राइटर मनोज संतोषी की जान लीवर कैंसर ली जिससे वो कई सालों से जंग लड़ रहे थे। ये खबर सामने आते ही छोटे परदे की दुनिया में मातम पसर गया है। सेलेब्स से लेकर शो के सेट पर मनोज की मौत की खबर ने सभी को सन्न कर दिया। आज सुबह ही अपने होमटाउन में मनोज ने अपनी आखिरी सांस लेते हुए प्राण त्याग दिए।

मीडिया पोर्टल इंडिया फोरम को एक खास सूत्र ने बताया कि शो 'भाभी जी घर पर हैं' (Bhabhiji Ghar Par Hain) के राइटर मनोज संतोषी (Manoj Santoshi) का निधन हो गया है। 49 साल की उम्र में मनोज ने अपने अलीगढ़ वाले घर में आखिरी सांस लेते हुए सभी को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। उस समय उनके परिवार साथ में था।' बताया जा रहा है की मनोज को लीवर कैंसर था जिसके चलते कई सालों से उनका इलाज चल रहा था लेकिन अंत में आकार उन्होंने इस जंग से हार मां ली। हालांकि अभी तक शो के प्रोडक्शन हाउस ने मनोज के निधन पर कोई पोस्ट शेयर नहीं किया है।

मनोज के देहांत की खबर से टीवी सेलेब्स को बहुत बड़ा झटका लगा है कि उन्होंने इंडस्ट्री का एक और सितारा खो दिया। मनोज ने 'भाभी जी घर पर हैं' के साथ-साथ हप्पू की उल्टन पल्टन, मेय आई कम इन मैडम, जीजा जी छत पर हैं जैसे कई टीवी शो के लिए धांसू स्क्रिप्ट लिखी थी। देहांत से पहके मनोज की बीमारी के बारें में खुद कविता कौशिक ने सोशल मीडिया पर फैंस संग शेयर की थी।

End Of Feed