Bhabhi Ji Ghar Par Hai की एक्ट्रेस Vidisha Srivastava हैं प्रेग्नेंट, अब गोरी मैम फिर से छोड़ेंगी शो?

Bhabiji Ghar Par Hai Actress Vidisha Srivastava Quitting Show: पिछले साल फरवरी में नेहा पेंडसे के बाहर निकलने के बाद नई अनीता भाभी की भूमिका निभाने के लिए विदिशा को चुना गया था। अब खबर आ रही है कि विदिशा श्रीवास्तव गर्भवती हैं। ऐसे में चर्चा हैं कि विदिशा शो छोड़ सकती हैं।

Vidisha Srivastava

Vidisha Srivastava

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

TV Actress Vidisha Srivastava is pregnant: भाबीजी घर पर है टीवी सीरियल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि शो की एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव इसे छोड़ने वाली हैं। विदिशा श्रीवास्तव ने बिनेफर और संजय कोहली के टीवी शो भाबीजी घर पर है में कुछ वक्त पहले ही एंट्री ली थी। पिछले साल फरवरी में नेहा पेंडसे के बाहर निकलने के बाद नई अनीता भाभी की भूमिका निभाने के लिए विदिशा को चुना गया था। अब खबर आ रही है कि विदिशा श्रीवास्तव गर्भवती हैं और जून में उनकी ड्यू डेट है। ऐसे में चर्चा हैं कि प्रेग्नेंसी की वजह से विदिशा श्रीवास्तव शो छोड़ सकती हैं।

विदिशा श्रीवास्तव ने अपनी शादी की तरह ही प्रेग्नेंसी को लेकर भी चुप्पी साधी हुई है। हमने पिछले साल उनकी शादी की खबर दी थी। उन्होंने सयक पॉल के साथ दिसंबर 2018 में अपने होमटाउन बनारस में शादी की थी। सयक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की हिस्सा नहीं हैं। विदिशा को लेकर शो के एक सूत्र ने बताया, 'विदिशा छह महीने की गर्भवती है। हालांकि लोगों को अभी तक इसका पता नहीं चला हैं, क्योंकि उनका बेबी बंप बहुत स्पष्ट नहीं है। डिलीवरी के बाद वह करीब तीन महीने का मैटरनिटी ब्रेक लेंगी। हम एपिसोड और उसके सीन्स का एक बैंक पहले से तैयार रखेंगे, ताकि ब्रेक शो को प्रभावित न करे। जब सौम्या टंडन (असली अनीता भाभी) चार महीने के मैटरनिटी ब्रेक पर गईं तो ठीक ऐसा ही हमने किया था।'

विदिशा का शो छोड़ने का कोई प्लान नहीं है। सूत्र ने कहा, 'प्रोडक्शन हाउस किसी भी रिप्लेसमेंट पर विचार नहीं कर रहा है क्योंकि यह निश्चित है कि वह अपने ब्रेक के बाद शो में वापसी करेंगी।'

आपको बताते चलें भाबीजी घर पर है! में अब तक तीन अभिनेत्रियों को बहुत कम वक्त में अनीता भाभी का किरदार निभाते देखा जा चुका है। शो ने 2015 में सौम्या टंडन के साथ शुरुआत की थी। बाद में साल 2020 में उन्होंने शो छोड़ दिया और नेहा पेंडसे ने उनकी जगह ले ली। दो साल बाद फरवरी 2022 में, नेहा ने भी शो छोड़ दिया और तभी से विदिशा उनके किरदार को निभा रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited