Bhabiji Ghar Par Hain की एक्ट्रेस Shubhangi Atre हुईं पति से अलग, 19 साल बाद टूटी शादी

bhabiji ghar par hain Actress Shubhangi Atre separation after 19 years of marriage: शुभांगी अत्रे के लिए सेपरेशन के फैसले तक पहुंचना आसान नहीं था। एक्ट्रेस ने कहा, 'यह अभी भी मुश्किल है। मेरा परिवार मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और हम सभी चाहते हैं कि हमारे परिवार हमारे आसपास हों। लेकिन कुछ नुकसान मरम्मत से परे हैं।'

Shubhangi Atre Sepration

Shubhangi Atre Sepration

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Shubhangi Atre separation after 19 years of marriage: भाबीजी घर पर हैं की एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि शुभांगी अत्रे और उनके पति पीयूष पूरे, अलग हो गए हैं। दोनों अब लगभग एक साल से साथ नहीं रह रहे हैं और सुलह की कोई संभावना नहीं लग रही है। शुभांगी ने पीयूष के साथ 2003 में अपने होमटाउन इंदौर में शादी की थी। पीयूष डिजिटल मार्केटिंग का काम करते हैं। शुभांगी अत्रे ने शादी के दो साल बाद एक बेटी को जन्म दिया था, जो कि उनके साथ रहती है।

शुभांगी, टीवी शो भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी की भूमिका निभाती हैं। इस बारे में शुभांगी अत्रे ने पुष्टि करते हुए बताया- 'लगभग एक साल हो गया है जब से हम एक साथ नहीं रह रहे हैं। पीयूष और मैंने अपनी शादी बचाने की पूरी कोशिश की। आपसी सम्मान, साहचर्य, विश्वास और मित्रता एक मजबूत विवाह की नींव है। हालांकि, हमें अंततः एहसास हुआ कि हम अपने मतभेदों को हल नहीं कर सकते। इसीलिए हमने एक-दूसरे को स्पेस देने और अपने व्यक्तिगत जीवन, करियर पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया।'

शुभांगी अत्रे के लिए सेपरेशन के फैसले तक पहुंचना आसान नहीं था। एक्ट्रेस ने कहा, 'यह अभी भी मुश्किल है। मेरा परिवार मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और हम सभी चाहते हैं कि हमारे परिवार हमारे आसपास हों। लेकिन कुछ नुकसान मरम्मत से परे हैं। जब इतने सालों का रिश्ता टूटता है, तो यह आपको मानसिक और भावनात्मक रूप से प्रभावित करता है। मैं भी प्रभावित थी, लेकिन हमें यह कदम उठाना पड़ा और मैं इससे सहमत हूं। मानसिक स्थिरता सर्वोपरि है। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि प्रतिकूलताएं आपको सबक सिखाती हैं।'

कपल अपनी 18 साल की बेटी आशी की खातिर सौहार्दपूर्ण रहता है। 'वह अपनी मां और पिता दोनों से प्यार की पात्र थी। पीयूष रविवार को उससे मिलने आते हैं। मैं नहीं चाहती कि वह अपने पिता के प्यार से वंचित रहे।' शुभांगी ने साल 2006 में कसौटी जिंदगी की के साथ अपना टीवी करियर शुरू किया था। बाद में वो कस्तूरी और चिड़िया घर जैसे शो में नजर आईं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited