इस बीमारी से जूझ रहीं शुभांगी अत्रे, मेकर्स को बदलना पड़ा भाबीजी घर पर हैं का ट्रैक

BGPH TV Actress Shubhangi Atre conjunctivitis: टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने बताया, 'हां, मेकर्स ने एक ट्रैक पेश किया है जहां अम्माजी अंगूरी को गॉगल्स पहनने के लिए कहती हैं। तो सनग्लासेस पहनने के बाद मैं कहानी की शूटिंग करूंगी। आंख में इंफेक्शन के कारण शूटिंग के दौरान दर्द है।'

shubhangi atre

shubhangi atre

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

TV Actress Shubhangi Atre conjunctivitis: भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी की भूमिका निभाने वालीं अभिनेत्री शुभांगी अत्रे इन दिनों शारीरिक रूप से अस्वस्थ्य हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक शुभांगी को कंजक्टिवाइटिस(आंख आना) हो गया है। इसी वजह से शुभांगी अत्रे काफी परेशान हैं और उनको शूटिंग करने में परेशानी हो रही है। हालांकि अब शुभांगी अत्रे एक नए ट्रैक के साथ अपने शो की शूटिंग करेंगी।

ऐसे शूटिंग करेंगी शुभांगी अत्रे

ईटाइम्स टीवी से बात करते हुए शुभांगी अत्रे ने बताया, 'मुझे एक्यूट कंजंक्टिवाइटिस है। यह बहुत बुरा है। यह दोनों आंखों में है। किसी बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण मेरी आंखों में भी फोड़े हो गए हैं। शो के लिए हमारी कहानी में, मैं धूप का चश्मा पहनूंगी और शूटिंग करूंगी। मैं 6 दिसंबर को संक्रमित हुई थी और छुट्टी पर चली गई। मुझे वास्तव में खजुराहो फिल्म फेस्टिवल जाना था, जहां वे मुझे सम्मानित कर रहे थे। लेकिन मुझे अपनी आंखों की वजह से इसे रद्द करना पड़ा। मैंने 3 दिन आराम किया लेकिन फिर भी, यह वास्तव में बहुत बुरा है। हालांकि शो चलते रहना चाहिए। मैं धूप का चश्मा पहनकर शूटिंग करने आई हूं।'

आंखों का मेकअप नहीं कर पा रही हैं शुभांगी अत्रे

टीवी एक्ट्रेस शुभांगी ने बताया, 'हां, उन्होंने एक ट्रैक पेश किया है जहां अम्माजी अंगूरी को गॉगल्स पहनने के लिए कहती हैं। तो सनग्लासेस पहनने के बाद मैं कहानी की शूटिंग करूंगी। आंख में इंफेक्शन के कारण शूटिंग के दौरान दर्द है। हां, ईमानदारी से कहूं तो मैं तीन दिनों तक आराम कर रही थी.. और मैं बस उसी के बारे में सोचती रही। मैं आवश्यक सावधानी बरत रही हूं और दवाएं लगा रही हूं। मैं आंखों के मेकअप से पूरी तरह परहेज कर रही हूं, क्योंकि आप ऐसा नहीं कर सकते। मैं खुद को देखकर डर गई हूं। सोचा कि काम पर जाऊंगी तो दिमाग खराब हो जाएगा। प्रोडक्शन हाउस मेरे साथ सहयोग कर रहा है। मुझे पूरी तरह से ठीक होने में एक सप्ताह और लगेगा।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited