Aakash Choudhary Car Accident: कार एक्सीडेंट में बाल-बाल बचे 'भाग्यलक्ष्मी' स्टार आकाश चौधरी, कहा- 'मुझे मौत सामने दिख रही थी'

Aakash Choudhary Car Accident: भाग्यलक्ष्मी ( Bhagya Lakshmi) फेम स्टार आकाश चौधरी ( Aakash Choudhary) का शनिवार रात बहुत भयानक एक्सीडेंट हो गया। एक्टर की गाड़ी को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हालाँकि आकाश बिल्कुल ठीक हैं उन्हें कोई चोट नहीं आई है।

Aakash Chaudhry Car Accident

Aakash Choudhary Car Accident: स्प्लिट्सविला ( Splitsvilla) और भाग्यलक्ष्मी ( Bhagya Lakshmi) फेम स्टार आकाश चौधरी ( Aakash Choudhary) का शनिवार रात बहुत भयानक एक्सीडेंट हो गया। एक्टर की गाड़ी को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भयानक थी कि उनकी गाड़ी आगे से बिल्कुल टूट गई। अच्छी बात यह है कि इस एक्सीडेंट में एक्टर को ज्यादा चोट नहीं आई और वह बाल-बाल बच गए।

संबंधित खबरें

दरअसल एक्टर अपनी गाड़ी से शनिवार रात मुंबई से लोनावला जा रहे थे तभी उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ।वहीं पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया। लेकिन आकाश ने ट्रक ड्राइवर के ख़िलाफ कोई भी शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया। एक्टर ने कहा कि मैं भगवान का शुक्रगुजार हूँ कि मेरी लाइफ बच गई। मैं किसी गरीब ड्राइवर को परेशान नहीं करना चाहता उसे जाने दें। बता दें कि स्टार काम से छुट्टी लेकर लोनावला घूमने जा रहे थे जहां बीच रास्ते में उनका एक्सिडेंट हुआ।

संबंधित खबरें

सदमे में हैं आकाश

संबंधित खबरें
End Of Feed