Elvish Yadav पर फिर गिरी कानूनी गाज, करोड़ों के घोटाले में भारती सिंह को भी दिल्ली पुलिस ने भेजा समन

Bharti Singh And Elvish Yadav Summoned By Delhi Police: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और एल्विश यादव एक बार फिर से कानूनी पचड़ों में फंस गए हैं। दरअसल, एक ऐप आधारित स्कैम के सिलसिले में भारती सिंह और एल्विश यादव को दिल्ली पुलिस ने समन भेजा है। ये स्कैम 500 करोड़ रुपये से जुड़ा है।

एल्विश यादव और भारती सिंह को दिल्ली पुलिस ने भेजा समन

Bharti Singh And Elvish Yadav Summoned By Delhi Police: 'बिग बॉस ओटीटी 2' विजेता एल्विश यादव का नाम आए दिन कानूनी मसलों से जुड़ रहा है। कभी उनकी संपत्ति जब्त होने की खबर आती है तो कभी पुलिस द्वारा उन्हें समन भेजने की बातें सामने आती हैं। वहीं एक बार फिर से एल्विश यादव (Elvish Yadav) कानूनी पचड़ों में फंस गए हैं। हैरत की बात तो यह है कि उनके साथ-साथ भारती सिंह (Bharti Singh) भी कानूनी जंजालों में फंसी हैं। दरअसल, दोनों को एक ऐप आधारित स्कैम के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने समन भेजा है। बताया जा रहा है कि ये स्कैम करीब 500 करोड़ रुपये से जुड़ा है और इस मामले में दिल्ली पुलिस को एक या दो नहीं बल्कि कई बार शिकायतें मिली हैं।

एल्विश यादव (Elvish Yadav) और भारती सिंह (Bharti Singh) के सिलसिले में बात करते हुए दिल्ली पुलिस के एक ऑफिसर ने कहा कि उन्हें करीब 500 शिकायतें मिली थीं, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स ने अपने पेज पर हिबॉक्स मोबाइल ऐप का प्रमोशन किया है और लोगों को ऐप में निवेश करने का लालच दिया है। मामले के मुख्य आरोपी शिवाराम (30) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जो कि चेन्नई का रहने वाला है। शिकायत के मुताबिक, सौरव जोशी, अभिषेक मल्हान, पूरव झा, एल्विश यादव, भारती सिंह, हर्ष लिम्बाच्या, लक्ष्य चौधरी, आदर्श सिंह, अमित और दिलराज सिंह रावत ने लोगों को ऐप के जरिए निवेश करने का लालच दिया।

End Of Feed