Rubina Dilaik को लड़का होगा या लड़की Bharti Singh ने कर डाला खुलासा, सौ टका बताया अनुमान

Bharti Singh with Rubina Dilaik : भारती सिंह ने हाल ही में अपने डेली ब्लॉग में फैंस के साथ रुबीना दिलैक को लेकर अपना अनुमान साझा किया है। भारती आज आज मॉम टू बी रुबीना दिलैक से मिली जहां दोनों ने साथ में शूट किया और उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर बात की।

Bharti Predict about Rubina Dilaik Baby

Bharti Predict about Rubina Dilaik Baby

Bharti Singh with Rubina Dilaik : टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक( Rubina Dilaik) जल्द ही माँ बनने जा रही है। इन दिनों एक्ट्रेस अपना प्रेग्नन्सी पिरियड इन्जॉय कर रही है वह इस मुश्किल समय में भी बहुत एक्टिव है और लगातार काम कर रही है। हाल ही में एक्ट्रेस कॉमेडियन भारती सिंह ( Bharti Singh) के साथ शूट करने गई और दोनों ने खूब सारी गपशप भी की, भारती सिंह ने रुबीना दिलैक के साथ अपनी इस चैट को ब्लॉग में कैद कर लिया और फैंस को बताया कि मॉम टू बी को लड़का होगा या लड़की।

भारती सिंह ने हाल ही में अपने डेली ब्लॉग में फैंस के साथ अपना अनुमान साझा किया है। भारती आज आज मॉम टू बी रुबीना दिलैक से मिली जहां दोनों ने साथ में शूट किया और उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर बात की। भारती सिंह ने अपने ब्लॉग में बताया कि रुबीना के चेहरे पर बहुत चमक थी और वह गलो कर रही थी इसलिए मेरे अनुसार उनको लड़का होगा। अपना अनुभव साझा करते हुए भारती ने बताया कि जब मैं प्रेग्नेंट थी तो मेरे चेहरे पर भी बहुत गलो था इसलिए मुझे विश्वास है कि उन्हें लड़का ही होगा। भारती सिंह ने आगे कहा कि जब लड़की पेट में होती है तो वह अपनी माँ का सारा गलो छिन लेती है वहीं जब लड़का होता है वह अपनी माँ के चेहरे पर गलो ला देता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited