कूड़ेदान से निकालकर खाया खाना...दाने-दाने के लिए रही मोहताज, कॉमेडी से ऐसा चमका सितारा की बनी करोड़ों की मालकिन

Comedian Wanted To Eat Food From Dustbin: टीवी दुनिया की एक जानी मानी कॉमेडियन है जिन्होंने अपनी स्ट्रगल के शुरुआती दिनों में बहुत गरीबी देखी। इस हसीना ने एक इंटरव्यू के दौरान ये खुलासा किया था कि एक समय पर वो कूड़ेदान से खाना खाने वाली थी। यहां पढ़िए पूरी खबर।

Bharti Singh Wanted To Eat Food From Dustbin

Bharti Singh Wanted To Eat Food From Dustbin

Comedian Wanted To Eat Food From Dustbin: बॉलीवुड से हो या टीवी कई कलाकारों ने बड़े मुकाम पर पहुँचने के लिए संघर्ष किए। सिर्फ यही नहीं मुसीबतों से लड़कर आज वो एक ऐसी जगह पर हैं जहां उनके पास शोहरत के साथ-साथ खूब सारा पैसा भी है। एक इंटरव्यू के दौरान कॉमेडियन ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में झेली आर्थिक तंगी को लेकर बातचीत की थी। इस दौरान इसी हसीना ने खुलासा किया था वो एक समय पर डस्टबिन यानी कूड़ेदान से खाना खाने वाली थी क्यूंकी वो भूखी थीं। जानिए कौन हैं ये कॉमेडियन इस रिपोर्ट में।

ये कॉमेडियन कोई और नहीं बल्कि भारती सिंह (Bharti Singh) है। जी हाँ, ये वो ही भारती है जो अपने जोक्स से सभी का पेट हंसा-हँसाकर दर्द कर देती हैं। आज भारती सिर्फ टीवी तक सीमित नहीं बल्कि बॉलीवुड की दुनिया में भी पहचान बना चुकी हैं। नीना गुप्ता संग बर्ट मीडिया को इंटरव्यू देते हुए भारती सिंह ने कहा था कि लोग आधा सेब खाकर कचरे में फेंक देते थे तो मुझे लगता था कि इसे पाप चढ़ेगा। वो डस्टबिन में फेंक देते थे तो मैं सोचती थी ये निकालकर उस आधे खाए हुए हिस्से को काटकर खा लूँ। इतनी गरीबी थी की मेरी यहां तक सोच चली गई थी।'

ये सुन नीना के साथ-साथ जनता भी शॉक हो गई थी। भारती ने ये भी बताया कि कैसे उनकी मां त्योहार के दिन पूरे दिन मजदूरी कर के एक मिठाई का डब्बा ला पाती थीं। सिर्फ यही नहीं दिवाली पर भारती बचपन में दूसरे बच्चों को पटाखे जलाते हुए देखती थी क्यूंकी उनके पास खाने के भी पैसे नहीं होते थे। हालांकि ऐसे दिन काटने के बाद भारती की आज नेटवर्थ करीब-करीब 30 करोड़ रुपए। महंगी गाड़ी के साथ भारती के पास खुद का मुंबई में घर भी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited