भारती सिंह को मिला Aarti Singh की शादी की न्योता, कार्ड खोलते हुए खुशी से झूमे कॉमेडियन के लाडले

Bharti Singh Share Arti Singh wedding invitation Card: भारती सिंह ने अभी हाल में अपने इंस्टाग्राम हैंडल से आरती सिंह की शादी की कार्ड शेयर किया है। आरती सिंह के कार्ड को खोलने के बाद इस वजह से भारती सिंह के लाडले बेहद खुश हो गए।

Bharti Singh Share Arti Singh wedding invitation Card

Instagram

Bharti Singh Share Arti Singh wedding invitation Card: टीवी एक्ट्रेस और सलमान खान के शो बिग बॉस में धमाल मचाने वाली आरती सिंह (Arti Singh) इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। आरती सिंह की शादी से जुड़े एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में आरती सिंह काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंची थीं। आरती सिंह की तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर छा गई थी। इस दौरान आरती सिंह अपने हाथ में शादी का कार्ड लिए नजर आई थीं। इसके बाद से आरती सिंह की शादी का कार्ड चर्चा में बना हुआ है। भगवान को शादी का कार्ड चढ़ाने के बाद अब आरती सिंह ने लोगों को इनवाइट करना शुरू कर दिया है। आरती सिंह की शादी की कार्ड कॉमेडियन भारती सिंह के घर पहुंच गया है।

आरती सिंह के शादी के कार्ड में है ये खास बात

एक्ट्रेस आरती सिंह 25 अप्रैल को दीपक चौहान संग शादी करने जा रही हैं। एक्ट्रेस की शादी से पहले उसका कार्ड वायरल हो रहा है। अभी हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह ने आरती सिंह की शादी का कार्ड अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। भारती सिंह लाडले गोला इस कार्ड के साथ नजर आ रहे है। आरती सिंह शादी के कार्ड पर उनका और उनके होने वाले पति दीपक चौहान का नाम लिखा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जब भारती सिंह के बेटे ने शादी के कार्ड के बॉक्स को खोला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस बॉक्स में खूब सारी चॉकलेट्स निकली जिसे देखने के बाद गोला खुश हो गए।

गोविंदा की भांजी हैं आरती सिंह

आरती सिंह टीवी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बॉलीवुड के जाने-माने स्टार गोविंदा की भांजी हैं। गोविंदा और आरती सिंह की कई साथ वाली फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited