होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Avinash Mishra के फैंस के हाथों ट्रोल हुईं Bhavika Sharma, फिर शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट तो लोग बोले- निब्बी लग रही हो

Bhavika Sharma Trolls By Avinash Mishra Fans As She Share Cryptic Note: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' से सबका दिल जीतने वाली भाविका शर्मा हाल ही में अविनाश मिश्रा के फैंस के निशाने पर आ गई हैं। एक्ट्रेस को उनकी क्रिप्टिक पोस्ट के लिए ट्रोल किया जा रहा है।

अविनाश मिश्रा के फैंस ने किया भाविका शर्मा को ट्रोलअविनाश मिश्रा के फैंस ने किया भाविका शर्मा को ट्रोलअविनाश मिश्रा के फैंस ने किया भाविका शर्मा को ट्रोल
अविनाश मिश्रा के फैंस ने किया भाविका शर्मा को ट्रोल

Bhavika Sharma Trolls By Avinash Mishra Fans As She Share Cryptic Note: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस भाविका शर्मा इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। आखिरी बार भाविका शर्मा को 'गुम है किसी के प्यार में' में देखा गया था, जहां उन्होंने सवि का किरदार अदा कर खूब दिल जीता। लेकिन इन दिनों भाविका शर्मा, अविनाश मिश्रा के कारण चर्चा में बनी हुई हैं। अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की बढ़ती नजदीकी के बीच भाविका शर्मा ने एक्टर को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया। यहां तक कि क्रिप्टिक पोस्ट शेयर भी की, जिसमें लिखा था, "लगता है ईमानदारी हर किसी को हजम नहीं होती है।" भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) की पोस्ट के बाद से ही उनके और अविनाश मिश्रा के ब्रेकअप की अटकलें लगनी शुरू हो गईं। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है। लेकिन इस पोस्ट के लिए भाविका शर्मा ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं।

यह भी पढ़ें: अविनाश मिश्रा को ईशा सिंह इश्क लड़ाता देख जला भाविका शर्मा का दिल? अनफॉलो करते ही लिख डाली ये बड़ी बात

भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर फोटो शेयर की, जिसमें वह रेड टॉप में नजर आईं। भाविका शर्मा ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, "कुछ दिन, खामोशी उन शब्दों से ज्यादा सुनाई देती है जो हम बोल नहीं पाते हैं।" अपनी इस पोस्ट के लिए भाविका शर्मा अविनाश मिश्रा के फैंस के निशाने पर आ गईं। उन्होंने भाविका को ताना मारने में कोई कसर नहीं छोड़ी, साथ ही एक्ट्रेस को 'निब्बी' का टैग भी दिया।

End Of Feed