अविनाश मिश्रा को ईशा सिंह इश्क लड़ाता देख जला भाविका शर्मा का दिल? अनफॉलो करते ही लिख डाली ये बड़ी बात
Bhavika Sharma Unfollow Avinash Mishra: टीवी एक्ट्रेस भाविका शर्मा का नाम अक्सर 'बिग बॉस 18' के कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा संग जुड़ चुका है। इस बीच जैसे ही अविनाश की ईशा सिंह संग तस्वीरें वायरल हुई एक्ट्रेस ने उन्हे अनफॉलो कर दिया। इसी के साथ एक्ट्रेस ने क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर किया।

Bhavika Sharma Unfollow Avinash Mishra
Bhavika Sharma Unfollow Avinash Mishra: स्टार प्लस का सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में सवी का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुईं भाविका शर्मा इन दिनों सुर्खियों में है। एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा का विषय बनी रहती है। ऐसा कहा जाता था कि भाविका शर्मा टीवी एक्टर अविनाश मिश्रा को डेट कर रही हैं। लेकिन हमेशा दोनों ने अपने इस रिश्ते को सिर्फ सिर्फ दोस्ती का नाम दिया। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर देखने को मिला कि भाविका शर्मा ने अविनाश मिश्रा को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है जिसका कारण ईशा सिंह बताई जा रही है।
कुछ समय पहले 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के दो लव बर्ड्स ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) डिनर डेट पर देखा गया। हालांकि ऐसा लग रहा है कि ये चीज अविनाश मिश्रा की रूमर्ड गर्लफ्रेंड भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) को कुछ पसंद नहीं आई। तभी तो ईशा संग तस्वीरें बाहर आते ही भाविका ने अविनाश को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया। इसी के साथ-साथ भाविका ने अपनी एक तस्वीर भी शेयर कि जिसे कैप्शन देते हुए लिखा कि 'पता चला, वफ़ादारी हमेशा के लिए नहीं होती। लेकिन अच्छा दिखना? यह हमेशा के लिए है।'
भाविका के इस पोस्ट को देखते ऐसा लगा कि क्या अविनाश ने उन्हे धोखा दिया है? अभी तक अविनाश ने इस पोस्ट पर अपनी कोई सफाई नहीं दी है। पोस्ट से बात साफ हो गई है कि अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह (Eisha Singh) की नजदीकियों ने भाविका शर्मा का दिल दुखाया है। बता दें भाविका शर्मा को ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा संग 'खतरों के खिलाड़ी 15' ऑफर किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता का हुआ ब्रेकअप? एक दूजे को किया इंस्टाग्राम पर अनफॉलो

वडोदरा कार एक्सीडेंट पर फूटा Janhvi Kapoor का गुस्सा, कहा-'सोचकर घिन आती है कि कोई...'

आराध्या बच्चन की खातिर ऐसी फिल्मों में काम नहीं करते अभिषेक बच्चन, परिवार के लिए आजतक नहीं तोड़ा ये रिकॉर्ड

AR Rahman हुए अस्पताल में भर्ती, सीने में दर्द की थी शिकायत

समय रैना का दिल्ली वाला शो हुआ रद्द, बुकिंग फुल होने के बाद फैंस के पास गया मैसेज, नहीं आएंगे कॉमेडियन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited