ट्रेन से वैष्णो देवी मन्नत मांगने पहुंची Pavitra Punia, टूटते रिश्ते को बचाने के लिए लगा रही हैं चक्कर !

Pavitra Punia at Vaishno Devi : हाल ही में टेली टॉक के साथ बातचीत के दौरान बिग बॉस 14 की हसीना पवित्रा पुनिया ( Pavitra Punia) ने अपनी वैष्णो देवी यात्रा के बारे में बताया। वह हाल ही में माता रानी के दर्शन करने वैष्णो देवी गई थी नए साल के मौके पर टीवी एक्ट्रेस ने देवी माँ का आशीर्वाद लिया।

Pavitra Punia at Vaishno Devi

Pavitra Punia at Vaishno Devi : बिग बॉस 14 फेम एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया( Pavitra Punia) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। कुछ दिन पहले खबर सामने आई थी कि टीवी अदाकारा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एजाज खान( Eijaz Khan) से अलग हो रही है। हालांकि इस खबर पर स्टार्स ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। अब एक्ट्रेस पवित्रा ने अपने न्यू ईयर रेजोल्यूशन को लेकर बात की और अपनी वैष्णो देवी यात्रा के बारे में टेली टॉक को बताया। आइए जानते हैं पवित्रा ने क्या कहा

हाल ही में टेली टॉक के साथ बातचीत के दौरान बिग बॉस 14 की हसीना पवित्रा पुनिया( Pavitra Punia) ने अपनी वैष्णो देवी यात्रा के बारे में बताया। वह हाल ही में माता रानी के दर्शन करने वैष्णो देवी गई थी नए साल के मौके पर टीवी एक्ट्रेस ने देवी माँ का आशीर्वाद लिया। उन्होंने बताया कि वह कटरा ट्रेन से गई थी उन्हें डर था कि कहीं ठंड के कारण में ट्रेन लेट न हो जाए क्योंकि दिल्ली में बहुत ठंड पड़ रही थी। लेकिन मैंने अपने आप को हूड़डी में पैक किया और मैं निकल पड़ी। एक्ट्रेस ने बातचीत के दौरान बताया कि वह बहुत भक्तिभाव वाली हैं वह अपने नए साल को बहुत अच्छे तरीके से मनाना चाहती हैं। यही वजह है कि मैं वैष्णो देवी में दर्शन करने गई।

ब्रेकअप की खबरों पर पवित्रा पुनिया ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने न ही इन बातों को नकारा और न ही हामी भरी है। बताते चले कि एजाज खान और पवित्रा पुनिया की जोड़ी बिग बॉस 14 के घर में बनी थी। जिसके बाद से ही दोनों कपल एक दूसरे के साथ रह रहे हैं। लेकिन खबर आई थी कि वह अब दोनों अलग हो गए हैं।

End Of Feed