Bigg Boss 16: Ex Captain चुनेंगे घर का Next Captain, गौतम और शालीन के बीच घमासान, धमाकेदार होगा आज का एपिसोड

Bigg Boss 16, 03 November Episode Preview Written Update: बिग बॉस 16 के घर में कोई चीज भी स्थाई नहीं है ना दोस्ती और न ही दुश्मनी। आज के एपिसोड में घर के नए कप्तान का चुनाव होने वाला है, वहीं पुराने दोस्त शालीन भनोट और गौतम विज एक दूसरे के आमने-सामने होंगे।

Bigg Boss 16 Preview 03 November 2022

Bigg Boss 16 Preview 03 November 2022

मुख्य बातें
  • बिग बॉस 16 का आज का एपिसोड मजेदार होने वाला है।
  • आज बिग बॉस के घर का नया कप्तान चुना जाएगा।
  • पुराने जिग्री शालीन और गौतम हुए एक दूसरे पर आग बबूला।

Bigg Boss 16, 03 November Episode Preview Written Update: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) दर्शकों को मनोरंजन का पूरा डोज दे रहा है। जैसे-जैसे समय बीत रहा है घरवालों का असली रंग निखर कर सामने आ रहा है। घर में दोस्ती, प्यार और दुश्मनी सब के मायने समय के साथ बदलते जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज का एपिसोड भी बिल्कुल धमाकेदार होने वाला है। जैसा कि हमने देखा अपनी जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभाने में विफल होने के कारण बिग बॉस ने गौतम विज (Gautam Vij) को कप्तानी से निकाल दिया था।

अब आज घर के नए कप्तान का चुनाव होने वाला है, जो यकीनन काफी इंट्रस्टिंग होने वाला है, क्योंकि इस बार घर के पुराने कप्तान ही घर का नया कप्तान चुनने जा रहे हैं। इसके साथ ही कुछ समय पहले तक करीबी दोस्त शालीन भनोट और गौतम विज की दोस्ती में अब दरार साफ नजर आ रही है, आज दोनों का एक दूसरे पर गुस्सा भी फूटने वाला है।

कप्तानी की रेस में किसे मिलेगी कामयाबी?

बिग बॉस 16 में आज 03 नवंबर 2022 का एपिसोड बड़ा मजेदार होने वाला है। गौतम विज के कप्तानी से हाथ धोने के बाद फिलहाल घर का नया कप्तान चुने जाने की रेस शुरू होने वाली है। बिग बॉस के नए प्रोमो के अनुसार इस बार घर के एक्स कप्तान ही घर के नए कप्तान का चुनाव करने वाले हैं। अब यह देखना काफी मजेदार होने वाला है कि घर के पुराने कप्तान किसे नए कप्तान की कुर्सी पर बिठाने वाले हैं।

गौतम और शालीन में शुरू हुआ घमासान

दूसरी और पुराने वक्स के जिगरी अब एक दूसरे के बड़े दुश्मन नजर आ रहे हैं। गौतम और शालीन का एक दूसरे पर गुस्सा फूटने वाला है। जारी प्रोमों के अनुसार शालीन गौतम को बोलते नजर आ रहे हैं कि तुझे फेस ऑफ चाहिए था ना आ फेस ऑफ ही करते हैं अब। इसके साथ ही दोनों अपना आपा खोते भी साफ नजर आ रहे हैं। अब आज के एपिसोड में यह देखना काफी मजेदार होगा कि क्या पुराने दोस्त, दुश्मनी भूल कर गले मिलाएंगे या एक दूसरे के कट्टर दुश्मन बन जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited