Bigg Boss 16: कैप्टन बनने के बाद बदले अब्दू रोजिक के तेवर, अर्चना और सुंबुल के बीच होगा बड़ा झगड़ा, हाई वोल्टेज ड्रामा से भरपूर होगा आज का एपिसोड

Bigg Boss 16, 06 November Episode Preview Written Update: आज का बिग बॉस का एपिसोड काफी एंटरटेनिंग होने वाला है। घर के कैप्टन अब्दू रोजिक का फूटा अर्चना गौतम पर गुस्सा। इतना ही नहीं, अर्चना और सुंबुल के बीच हुआ झगड़ा।

bigg boss 16 (image: instagram)

Bigg Boss 16, 06 November Episode Preview Written Update: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में आज का एपिसोड दर्शकों के लिए काफी एंटरटेनिंग होने वाला है। घर के नए कैप्टन अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) की क्यूटनेस पर हर कोई फिदा है। उनका शांत स्वाभाव लोगों को काफी पसंद आ रहा था। लेकिन अब लगता है अब्दू से सब्र का बांध टूट चुका है। अब्दू रोजिक का अर्चना (Archana Gautam) पर पहली बार फूटा गुस्सा। उनका ये अंदाज देख दर्शकों को काफी हैरानी हुई। मेकर्स की तरफ से दो प्रोमो शेयर किए गए हैं। प्रोमो में अब्दू रोजिक अर्चना पर काफी गुस्सा करते दिखाई दे रहे हैं। इतना ही वो अर्चना को जेल जाने की सजा देते हैं। अर्चना का अब्दू के अलावा सुंबुल तौकीर खान (sumbul touqeer khan) से भी झगड़ा होता है। सुंबुल अर्चना की लड़ाई हाथा-पाई तक पहुंच जाती है। आज का एपिसोड दर्शकों के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा से भरपूर होने वाला है।

संबंधित खबरें

अब्दू का फूटा अर्चना पर गुस्सा

संबंधित खबरें

प्रोमो में अब्दू शिव और एमसी से कहते हैं कि अर्चना मेरी बात नहीं सुन रही हैं। इसके बाद शिव अर्चना को कहते हैं कि कैप्टन की बात तो सुननी पड़ेगी। अर्चना कुछ भी सुनने से इंकार कर देती है। अब्दू घरवालों के सामने कहते हैं कि मेरा काम है, घर में कोई न सोए। दोनों के बीच बहस होते भी नजर आती है। इससे पहले भी अर्चना अब्दू से झूठ बोलती है कि निमृत सो रही हैं। अब्दू देखने जाते हैं तो वो घर का काम कर रही होती हैं। अब्दू इस बात से नाराज हो जाते हैं और अर्चना से कहती है तुम बेवकूफ हो, तुम्हें बिग बॉस में नहीं लाना चाहिए। इतना ही नहीं अब्दू गुस्से में अपना माइक तक फेंक देते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed