Bigg Boss 16: अब्दु रोजिक ने कहा बिग बॉस के घर को अलविदा, घरवालों का रो रोकर हुए बुरा हाल

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के सबसे चहेते कंटेस्टेंट में से एक अब्दु रोजिक अब बिग बॉस के घर से बेघर हो गए हैं। अब्दु रोजिक का कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया है। जिस वजह से अब वह बिग बॉस के घर में नजर नहीं आएंगे। बिग बॉस के आज के एपिसोड में अब्दु रोजिक घरवालों से विदा ले लेंगे।

Abdu Rozik Out of Bigg Boss 16

Abdu Rozik Out of Bigg Boss 16

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • बिग बॉस से बाहर हुआ अब्दु रोजिक।
  • आज के एपिसोड में अब्दु घर को अलविदा कहेंगे।
  • बिग बॉस का नया तेजी से प्रोमो वायरल हो रहा है।

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के सबसे चहेते कंटेस्टेंट में से एक अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) को इंडिया में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में भी काफी पसंद किया जाता है। बिग बॉस के घर में कदम रखने के साथ ही अब्दु रोजिक की लोकप्रियता आसमान छू रही है। हालांकि अब अब्दु रोजिक बिग बॉस के घर से बेघर हो गए हैं। बिग बॉस के घर में अब्दु रोजिक का सफर आज के एपिसोड में समाप्त हो जाएगा। इस बीच ध्यान देने वाली बात यह है कि अब्दु रोजित दर्शकों के कम वोटों की वजह से घर से बेघर नहीं हो रहे बल्कि बिग बॉस के साथ उनका कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया है। जिस वजह से अब वह बिग बॉस के घर में नजर नहीं आएंगे। बिग बॉस के आज के एपिसोड में अब्दु रोजिक घरवालों से विदा ले लेंगे।

जिसके साथ ही मंडली समेत घर के बाकी सदस्य बुरी तरह टूट जाएंगे और फूट-फूट कर रोने लगते हैं। इस बीच शिव ठाकरे और निमृत कौर आहलूवालिया अब्दु के चले जाने से काफी ज्यादा परेशान नजर आते हैं। आइए जानते हैं बिग बॉस के आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है।

अब्दु रोजिक होंगे बिग बॉस से बाहर

बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक आज घर से बेघर हो जाएंगे। बिग बॉस के साथ उनका कॉन्ट्रेक्ट 15 जनवरी 2023 तक ही था। पहले बिग बॉस का फिनाले 12 जनवरी तक होना था, हालांकि शो की अच्छी टीआरपी और लोकप्रियता की वजह से बिग बॉस मेकर्स ने शो को आगे चार हफ्तों के लिए बढ़ा दिया और अब बिग बॉस का फिनाले 12 फरवरी 2023 को होना है। ऐसे में अब्दु रोजिक की डेट्स खाली नहीं थी, इसी वजह से अब उन्हे बिग बॉस के घर को अलविदा कहना पड़ रहा है।

श्रीजिता डे हुईं बिग बॉस से बाहर

वहीं बता दें कि इस हफ्ते नॉमिनेटेड 4 कंटेस्टेंट में से श्रीजिता डे बिग बॉस के घर से बेघर हो गई हैं। वह अपने मंगेतर माइकल बीपी के साथ बिग बॉस के घर से बाहर चली गई हैं। बता दें कि सलमान खान और साजिद खान का कॉन्ट्रेक्ट भी बिग बॉस के साथ खत्म होने वाला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited