Bigg Boss 16: शालीन के बाद सलमान खान का फूटा प्रियंका चौधरी पर गुस्सा, बोले- तुम जल्द बनोगी 'अर्चना 2.0'....

Bigg Boss 16: इन दिनों बिग बॉस 16 टीवी पर धूम मचा रहा है। घर में कंटेस्टेंट की लड़ाई पर बाहर सेलेब्स लगातार ट्विटर पर अपनी राय दे रहे हैं। शालीन भनोट, सुंबुल के बाद सलमान ने लगाई प्रियंका चौधरी की क्लास।

Bigg Boss 16: टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का शनिवार का वार काफी धमाकेदार रहा। शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने सभी कंटेस्टेंट की क्लास लगाई। पहले तो सलमान खान ने शालीन भनोट (Shalin Bhanot), शिव ठाकरे (Shiv Thakare) और एमसी स्टैन (MC Stan) की लड़ाई पर बात की। उन्होंने शालीन भनोट को ये भी समझाया कि वो किसी की बात नहीं सुनते हैं और न समझते हैं। एक लीडर बनने के लिए सबसे बड़ी क्वालिटी है कि आप सभी की बातों को सुनकर फिर एक्शन लें। शालीन के बाद सलमान ने प्रियंका चौधरी को फटकार लगाई। इतना ही नहीं सलमान ने प्रियंका से कहा कि आप जिस तरह से आगे जा रही हों जल्द अर्चना 2.0 बनोगी।

सलमान ने लगाई प्रियंका चौधरी को फटकार

कलर्स टीवी की तरफ से प्रोमो जारी किया गया है। प्रोमो में सलमान कहते हैं कि प्रियंका ने खुद को सच्चाई की मुरत बताया है। जब घर में पहले से ही आग लगी हुई थी, तब आप आग में आकर घी डालने का काम कर रही थीं। इसके बाद प्रियंका कहती हैं, इसके पीछे का रीजन मैं देना चाहूंगी सर। सलमान बिना बात सुने कहते हैं कि वोकल कोर्ड को थोड़ा आराम दो। आप जिस तरह से जा रही हो न घर में आप अर्चना 2 बहुत जल्द बनोगी।

End Of Feed