Bigg Boss 16: राजा बनते ही अंकित गुप्ता के बदले तेवर, कैप्टेंसी की दावेदारी पाने के लिए घरवालों ने मचाया बवाल

Bigg Boss 16: सलमान खान का शो बिग बॉस 16 सुर्खियों में बना हुआ है। घर के नए राजा अंकित गुप्ता बन गए है। राजा बनते ही अंकित ने बदला तेवर। उनका ये नया अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। घर में कैप्टेंसी टास्क को लेकर एक- दूसरे से लड़ते नजर आएंगे कंटेस्टेंट्स।

bigg boss 16 (image : instagram)

Bigg Boss 16: टीवी का सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। घर के नए राजा अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) बने हैं। राजा बनते ही अंकित के गेम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। अंकित के बदले तेवर देखने के बाद ये बात साफ हो गई है कि वो गेम में एक्टिव हो गए हैं। बिग बॉस ने हारे हुए दावेदारों को एक बार फिर कैप्टेंसी के टास्क में वापस आने का मौका दिया है। घर को बीबी जेल में बदल दिया गया है। घर में पुलिस और चोर के रूप में घर के सदस्यों को बांटा गया है। टास्क के दौरान अंकित काफी एक्टिव और फेयर संचालक बनते हुए दिखाई दे रहे हैं। कलर्स टीवी की तरफ से प्रोमो जारी किया गया है। प्रोमो में अर्चना, शिव, निम्रत ,साजिद और अब्दू एक टीम में है। घर के बाकी सदस्य पुलिस वाले की भूमिका में है।

संबंधित खबरें

टास्क के दौरान कोई भी तीन चोर को जेल से भागने में कामयाब होना है और पुलिसवालों को उन्हें रोकने की कोशिश करनी है। टास्क के दौरान पुलिसवालों को चोरों को जेल से बाहर जाने से रोकना है। टास्क के दौरान निम्रत और प्रियंका के बीच हुआ झगड़ा। वहीं, साजिद कहते हैं कि मुझे पता है कि तू टास्क में चीटिंग नहीं करेगा। अंकित कहते हैं मैं पूरी कोशिश करूंगा कि फेयर रहूं। टास्क के दौरान घरवाले अंकित की बात नहीं सुनते हैं, जिसकी वजह से वो सब पर चिल्लाने लगते हैं। टास्क पूरा करके कौन बनेगा घर का नया कप्तान। ये फिर अंकित बने रहेंगे घर के नए राजा।

संबंधित खबरें

जेल टास्क में कैप्टेंसी को लेकर मचा बवाल

संबंधित खबरें
End Of Feed