Bigg Boss 16: 11वीं रैंक देने पर निम्रत पर भड़के अंकित गुप्ता, दिया ऐसा जवाब की हैरान रह गई पब्लिक...

Bigg Boss 16: टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। कैप्टन बनते ही निम्रत कौर अहलूवालिया के बदले तेवर। निम्रत के इस बदले अंदाज को देखने के बाद हर कोई हैरान है। घर में टास्क के दौरान निम्रत पर फूटा अंकित का गुस्सा।

Nimrit and Ankit (bigg boss 16)

Bigg Boss 16: निम्रत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) घर की नई कैप्टन बन गई हैं। घर की कैप्टन होने के दौरान निम्रत को घरवालों को उनके योगदान के हिसाब से रैंक करना होता है। निम्रत इस टास्क के दौरान अपने खास दोस्त शिव ठाकरे को नंबर वन की रैंक देती है और अंकित को सबसे आखिरी नंबर देती है। ये देखकर अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) का पहली बार फूटा गुस्सा। इसके अलावा टीना दत्ता (Tina Datta) भी अपने रैंक से खुश नहीं होती है। कलर्स टीवी की तरफ से नया प्रोमो जारी किया गया है। इस प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, 'क्या निम्रत की राय जानकर बदलेंगे घरवालों के तेवर'।

संबंधित खबरें

प्रोमो में निम्रत कौर अहलूवालिया अपने दोस्त शिव ठाकरे को नंबर वन रैक देती है। इसके तुरंत बाद अंकित कहते हैं कि यहां तो दोस्ती छोड़ो निम्रत। इसके जवाब में वो कहती है मेरे हिसाब से मैं जो कर रही हूं वो बिल्कुल सही है। निम्रत ने अपनी दोस्त टीना दत्ता को आठवां रैक दिया है। टीना कहती हैं कि मैं इस रैंक से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं। इसके जवाब में निम्रत कहती हैं कि मैंने अंकित को 11वां रैक दिया है। इसके जवाब में अंकित कहते हैं कि सबसे कम इंवॉल्वमेंट होने के बाद भी, नौवे हफ्ते तक यहां पे हूं। ये आप सबके मुंह पर चांटा है। अंकित का ये वीडियो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। अंकित के वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

अंकित का फूटा निम्रत पर गुस्सा

संबंधित खबरें
End Of Feed