Bigg Boss 16: बिग बॉस से बाहर आते ही इस कंटेस्टेंट पर फूटा अंकित गुप्ता का गुस्सा, कहा- 'मुझसे पहले..'
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर से बीते हफ्ते अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) को घर से बेघर कर दिया गया है। बिग बॉस से एलिमिनेट होने के बाद अब अंकित गुप्ता ने घर की गेम पर अपनी साफ-साफ राय रखी है और बताया है कि घर में क्या चल रहा है।
Bigg Boss 16 Contestant Ankit Gupta
- अंकित गुप्ता ने बिग बॉस की गेम का किया खुलासा।
- अंकित ने टीना दत्ता की गेम पर कही बड़ी बात।
- टीवी एक्टर अंकित गुप्ता की घर से बेघर कर दिया गया है।
टीना दत्ता की खोली पोल
टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता (Tina Dutta) की गेम के बारे में बात करते हुए अकिंत गुप्ता ने कहा, 'मुझे लगता है कि मेरी जगह टीना दत्ता को घर से बाहर होना चाहिए था, वह कुछ योगदान नहीं कर रही हैं वह स्टैंड भी नहीं लेती और हमेशा पीछे रहकर गेम खेलती हैं उन्हें फ्रंटफुट पर आना पसंद नहीं है। वो सिर्फ राशन ही इधर-उधर छुपाती हैं'। वहीं शालीन भनोट की तारीफ करते हुए अंकित ने कहा, 'सभी लोगों ने चिकन की वजह से उनका मजाक उड़ाया लेकिन उन्हे सच में मेडिकल प्रोबलम है। उन्हें समझने में सभी से गलती हुई है वह काफी सही इंसान हैं।'
'प्रियंका की वजह से मैं यहां तक पहुंचा'
प्रियंका चौधरी के बारे में बात करते हुए अंकित गुप्ता ने कहा, 'प्रियंका की वजह से ही मैं यहां तक पहुंचा हूं। क्योंकि मैं उसे पिछले 2-3 सालों से जानता हूं इसलिए घर में भी हम दोनों एक दूसरे के लिए खड़े रहते थे।'
बता दें कि जब अंकित से पूछा गया कि वह बिग बॉस घर के बारे में क्या मिस करेंगे तो उन्होंने कहा, 'मैं कुछ भी याद नहीं करूंगा। प्रियंका तो ट्रॉफी जीतकर मेरे पास ही आने वाली है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited