Bigg Boss 16: इस हफ्ते घर से बेघर हो जाएगा ये कंटेस्टेंट, टूट जाएगी एक और प्रेम कहानी

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 का यह वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है। इस हफ्ते एलिमिनेशन तय है। हालांकि इस हफ्ते का नॉमिनेशन पूरे सीजन से अलग होने वाला है। इस बार एलिमिनेशन की चाबी खुद घरवालों के हाथों में ही होने वाली है। हालांकि बिग बॉस फैंस इसपर अपनी नाराजगी जता रहे हैं।

Bigg Boss 16 this week elimination

Bigg Boss 16 this week elimination

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • बिग बॉस से बाहर हो जाएंगे अंकित गुप्ता।
  • घरवाले बजर दबाकर अंकित को एलिमिनेट कर देंगे।
  • वीकेंड का वार होगा मनोरंजन से भरपूर।

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में इस हफ्ते का नॉमिनेशन (Bigg Boss 16 Eviction) इस पूरे सीजन में सबसे अलग होने वाला है। इस हफ्ते की शुरुआत में कुल 4 सदस्यों को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया था, जिसमें टीना दत्ता (Tina Dutta) , श्रीजिता डे (Sreejita De), विकास मानकतला (Vikas Manaktala) और अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) का नाम शामिल था। बाद में बिग बॉस ने प्रियंका चौधरी को या तो 25 लाख रुपये प्राइज मनी बढाने का ऑप्शन दिया या अंकित गुप्ता को बचाने का। जिसके बाद प्रियंका, अंकित को बचा लेती हैं और वह इस हफ्ते नॉमिनेशन से बच जाता है। हालांकि कहानी अभी बाकी है मेरे दोस्त! बिग बॉस के घर में अब एक नया ट्विस्ट अंकित और प्रियंका की बैंड बजाने वाला है। सलमान खान के शो से इस हफ्ते अंकित गुप्ता एलिमिनेट हो जाएंगे। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?

इस हफ्ते बाहर हो जाएंगे अंकित गुप्ता

बिग बॉस खबरी की एक रिपोर्ट के अनुसार अंकित गुप्ता इस हफ्ते घर से बेघर कर दिए जाएंगे। दरअसल सलमान खान घरवालों को एक ऑप्शन देते हैं जिसमें वह बजर दबाकर एक ऐसे कंटेस्टेंट को घर से बेघर कर सकते हैं जिसका शो में अभी तक सबसे कम योगदान रहा है। जिसके बाद ज्यादातर घरवाले अंकित गुप्ता का ही नाम लेने वाले हैं और इसी के साथ उन्हें घर से बेघर कर दिया जाएगा। प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता की जोड़ी तोड़ने के पीछे अर्चना गौतम हफ्ते की शुरुआत से ही लगी हुई थीं। बीते कुछ हफ्तों से किसी घरवाले को एलिमिनेट नहीं किया गया है, जिसके साथ ही इस हफ्ते अंकित का एलिमिनेशन लगभग तय है।

फैंस ने जताई नाराजगी

इस पूरे मामले में अब बिग बॉस फैंस अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। फैंस का मानना है कि इस तरह से अंकित गुप्ता को शो से बाहर करना मेकर्स की प्लानिंग का हिस्सा है। फैंस का मानना है कि पहले नॉमिनेशन के द्वारा अंकित को बाहर करने की कोशिश की गई फिर अब इस तरह से उन्हें घर से बेघर करना बिल्कुल सही नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited