Bigg Boss 16: अर्चना गौतम और एमसी स्टैन की लड़ाई में पिसे घरवाले, बिग बॉस ने दी कठोर सजा...

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में एमसी स्टैन और अर्चना गौतम की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। दोनों के कोल्ड वॉर की वजह से घरवालों को बिग बॉस ने दी कठोर सजा। इस सजा के मिलने के बाद प्रियंका चौधरी का फूटा अर्चना गौतम पर गुस्सा।

bigg boss 16

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में एमसी स्टैन (MC Stan) और अर्चना गौतम (Archana Gautam) के बीच कोल्ड वॉर चल रही है। दोनों के बीच जमकर किचन ड्यूटी को लेकर जमकर झगड़ा हुआ। एमसी स्टैन ने घरवालों के सामने बिग बॉस का घर छोड़कर जाने की मांग की। आज के एपिसोड में घरवालों के बीच राशन टास्क होगा। इस टास्क के दौरान भी अर्चना और एमसी स्टैन के बीच भी टशन नजर आए, जिसका असर घरवालों के राशन पड़ा। कलर्स टीवी की तरफ से प्रोमो जारी किया गया। प्रोमो में बिग बॉस सभी घरावालों को टास्क देते हुए कहते हैं कि हर बार मेरे कहने पर सभी घरवाले एक गेम खेलेंगे और जो भी इस टास्क को जीतेगा उसे मौका मिलेगा दरवाजे के पीछे अपने मन पसंद राशन को चुनने का ।

संबंधित खबरें

पहले राउड के बाद अर्चना गौतम गेम छोड़कर चली जाती हैं और कहती हैं जिस गेम में सच्चाई नहीं है। मुझे नहीं खेलना है। इसके बाद दूसरे राउंड में एमसी स्टैन जीतते है। बिग बॉस स्टैन से कहते हैं आपको गेम खेलना है। इसके जवाब में स्टैन कहते हैं, 'हां बिग बॉस'।

संबंधित खबरें

अर्चना और एमसी स्टैन के झगड़े में गया घर का राशन

संबंधित खबरें
End Of Feed