Bigg Boss 16: दोस्त प्रियंका चौधरी से अर्चना गौतम ने की बदतमीजी, बोलीं- मेरे पैर से बात करो...

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड में अर्चना गौतम (archana Gautam) और प्रियंका चौधरी (Priyanka Choudhary) के बीच जमकर लड़ाई हुईं। घर में इस हफ्ते तीन कैप्टन बने हैं। तीनों कैप्टन में आपसी तालमेल बिल्कुल नहीं है। आज का एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है।

archana and priyanka (credit pic: instagram)

Bigg Boss 16: टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। दिनोंदिन शो में ड्रामा और लड़ाई बढ़ती ही जा रही है। जहां घर के अपकमिंग एपिसोड में सुंबुल तौकीर और टीना के बीच बहुत बड़ा झगड़ा होने वाला है। वहीं दूसरी तरफ अर्चना और प्रियंका के बीच जमकर बहस हुईं। प्रियंका और अर्चना की दोस्ती के साथ- साथ उनका झगड़ा भी चर्चा में रहता है। एक बार फिर दोनों के बीच जमकर बहस देखने को मिली। अर्चना ने प्रियंका से कहा कि तेरी जैसी लड़की को सही करती हूं मैं। वो आगे कहती हैं कि चल जा यहां से फूटेज मत खा। कौन रोकेगी तू? अर्चना ने आगे प्रियंका से कहा कि तू मेरे पैर से बात कर। दोनों की लड़ाई के घरवालों ने लिए मजे। अर्चना और प्रियंका की लड़ाई पर अब्दू रोजिक ने कहा, ये सबसे अच्छी चीज है। वहीं निम्रत और सुंबुल भी दो दोस्तों की लड़ाई पर डांस करते हुए दिखाई दी।

संबंधित खबरें

कलर्स टीवी की तरफ से नया प्रोमो जारी किया गया है। प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, घरवालों के साथ हंसेंगे आप भी देखें अर्चना और प्रियंका की प्यारी सी नोकझोंक। इसके अलावा घर की कैप्टन टीना और सौंदर्या के बीच भी मतभेद देखने को मिला। सुंबुल ने टीना से कहा, ये बहुत मुश्किल है टीना, हम दोनों की सोच नहीं मिलती है। घर में ड्यूटी के बंटवारे को लेकर टीना और सौंदर्या सहमत नहीं होते हैं।

संबंधित खबरें

अर्चना और प्रियंका में हुईं लड़ाई

संबंधित खबरें
End Of Feed