Bigg Boss 16: अर्चना गौतम की इस हरकत पर भड़के शिव ठाकरे, बोले- तू गंदी सोच वाली पापी गुड़िया है...
Bigg Boss 16: घर में राशन टास्क के दौरान अर्चना गौतम और शिव ठाकरे के बीच खूब झगड़ा हुआ है। प्रोमो में अर्चना गौतम शिव से पंगा लेते हुए नजर आ रही हैं। अर्चना की हरकत पर बौखलाए शिव ठाकरे। शिव ठाकरे ने अर्चना को गंदी सोच की पापी गुड़िया कहा।
archana gautam and shiv thakare (credit pic: instagram)
Bigg Boss 16: टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 में कंटेस्टेंट्स के बीच आए दिन झगड़े होते रहते हैं। घर में छोटी- छोटी बातों को लेकर सदस्यों के बीच बहस हो जाती है। घर में सबसे ज्यादा अर्चना गौतम के झगड़े होते हैं। वीकेंड पर सलमान खान के समझाने के बावजूद अर्चना नहीं समझी। घर में राशन टास्क के दौरान शिव और अर्चना के बीच में बहुत बड़ा झगड़ा हुआ है। टास्क के दौरान शिव ठाकरे ने अर्चना की नीयत और सोच पर सवाल उठा दिया। कलर्स टीवी की तरफ से प्रोमो जारी किया गया है। प्रोम वीडियो में घर के सभी सदस्य गार्डन एरिया में बैठे हुए नजर आते हैं।
गार्डन एरिया में बिग बॉस बताते हैं कि उस सदस्य को राशन खरीदने का मौका मिलेगा जो सबसे पहले रेड लाइन तक पहुंचेगा। हर कंटेस्टेंट को अपने लिए खरीदना होगा। लेकिन सौंदर्या अपनी दोस्त अर्चना गौतम के लिए खरीदती है। जिसे देखने के बाद बिग बॉस बोल देते हैं। इस पर अर्चना कहती हैं बिग बॉस आप क्यों मना कर रहे हैं। शिव भी तो एक्सचेंज करेगा।
शिव ठाकरे और अर्चना गौतम के बीच हुआ झगड़ा
शिव भी जवाब देते हुए कहते हैं कि तू अपना काम कर, मैं अपना काम करूंगा। मेरे काम में उंगली मत कर। दोनों एक- दूसरे को जवाब देते हुए दिखाई देते हैं। शिव यही नहीं रुकते हैं वो आगे कहते हैं कि तेरी नीयत और तेरी सोच इतनी गंदी है न... ये पानी दिख रहा है ना... इससे भी ज्यादा तेरी गंदी सोच है। शिव ठाकरे अर्चना को गंदी सोच की पापी गुड़िया भी कहते हैं।
घर में अर्चना गौतम का हर कंटेस्टेंट से पंगा होता रहता है। ये लड़ाई क्या बवाल लेकर आती है, इसके लिए हमें थोड़ा इंतजार करना होगा। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए टीना दत्ता, सौंदर्या शर्मा, शालीन भनोट और सुंबुल तौकीर खान नॉमिनेट हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Chhaava Motion Poster: विक्की कौशल की अंगार भरी आंखें देख खुद को नहीं रोक पायी कैटरीना कैफ, इंस्टाग्राम दिया खास रिएक्शन
पंजाब में बैन हुई 'इमरजेंसी' पर Kangana Ranaut का छलका दर्द, बोलीं 'मैं आप लोगों से केवल...'
'शिव शक्ति: तप त्याग तांडव' फेम Yogesh Mahajan का हुआ निधन, फ्लैट में मृत पाए गए एक्टर
Bigg Boss 18: रजत दलाल ने झुकाया जनता के सामने सिर, करणवीर मेहरा की जीत पर बोले- यह बिग बॉस का फैसला नहीं......
Game Changer Box Office Collection Day 10: 200 करोड़ी होने की ओर बढ़ रही है राम चरण की फिल्म, इतना हुआ कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited