Bigg Boss 16: हल्दी, साबुन, मछली.. अर्चना गौतम ने टॉर्चर टास्क में पार की सारी हदें, फिर भी हाथ लगी नाकामी

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के टॉर्चर टास्क में अर्चना गौतम ने सारी हदें पार कर दी है। उन्होंने टास्क में टीम बी के खिलाफ हल्दी से लेकर डिटर्जेंट पाउडर तक सारी चीजों का इस्तेमाल किया। इस वजह से बिग बॉस ने यह टास्क 15 मिनट पहले ही समाप्त कर दिया है।

Archana Gautam in torture task

मुख्य बातें
  • टॉर्चर टास्क में अर्चना गौतम ने पार की सारी हदें।
  • टीन बी के कंटेस्टेंट पर फेंका हल्दी और डिटर्जेंट पाउडर।
  • बिग बॉस ने 15 मिनट पहले ही खत्म किया टीम बी का टास्क।

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में बीते दिन टॉर्चर टास्क (Bigg Boss 16 Torture Task) का बाकी का पार्ट भी आयोजित किया गया है। बीते एपिसोड में अर्चना गौतम, प्रियंका चौधरी और शालीन भनोट ने मिलकर टीम मंडली के शिव ठाकरे, एमसी स्टैन और निमृत कौर आहलूवालिया को जमकर टॉर्चर किया है। अर्चना ने इस टास्क में सबसे ज्यादा हिस्सा लिया और उनका भयानक और निर्दयी रूप दुनिया को देखने को मिला है। उन्होंने टीम बी के खिलाफ हल्दी से लेकर मछली तक सभी चीजों का इस्तेमाल किया। उन्होंने तो डिटर्जेंट पाउडर तक भी कंटेस्टेंट के चेहरे पर डालना शुरू कर दिया, जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया। इस टॉर्चर टास्क में शालीन और प्रियंका ने भी टीम बी को परेशान करने की कोशिश की, हालांकि वह अर्चना की तरह ज्यादा एग्रेसिव होकर ऐसा नहीं कर रहे थे।

संबंधित खबरें

अर्चना ने पारी की सारी हदें

संबंधित खबरें

इस टॉर्चर टास्क की शुरुआत अर्चना ने हल्दी डालकर की। वो भी शिव, निमृत और स्टैन के मुंह के अंदर और आंखो में डालकर। जिसके बाद स्टैन और निमृत की हालत ही खराब हो गई। इस बीच निमृत तो फूट-फूटकर रोने भी लगीं। हालांकि अर्चना नहीं रुकीं, अगर शालीन और प्रियंका टीम बी के कंटेस्टेंट की आंखें साफ कर रहे थे तो भी अर्चना उन्हें मना कर रही थीं। अर्चना किसी भी हालत में यह टास्क जीतना चाहती थीं। हालांकि टीम बी के कंटेस्टेंट भी अपना बजर पकड़े खड़े रहे और इस टास्क को बराबरी पर खत्म कर लिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed