Bigg Boss 16: अंकित-प्रियंका की लव स्टोरी में 'खलनायक' बनीं अर्चना गौतम, दुश्मनों से मिलाया हाथ
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के आज के एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क होने वाला है। इस टास्क में प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता के खिलाफ पूर घर होता देखा जा सकता है। दरअसल अर्चना गौतम ने पहले ही यह ठान लिया था कि उन्हें अंकित और प्रियंका की जोड़ी को किसी तरह तोड़ना है।
Archana Gautam, Priyanka Chaudhary and Ankit Gupta
मुख्य बातें
- बिग बॉस के घर में आज होगा नॉमिनेशन टास्क।
- प्रियंका-अंकित की जोड़ी को तोड़ेंगे घरवाले।
- अर्चना ने शिव ठाकरे के साथ मिलाया हाथ।
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के आज के एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क (Bigg Boss 16 Nomination Task) होने वाला है। लेटेस्ट एपिसोड में इस हफ्ते का कप्तानी टास्क हुआ जिसके बाद एमसी स्टेन, सौंदर्या शर्मा और श्रीजिता डे को घर का नया कप्तान चुन लिया गया है। अब नॉमिनेशन टास्क से पहले ही अर्चना गौतम ने अपनी प्लानिंग साफ कर दी है। इस प्लानिंग को पूरा करने के लिए अर्चना किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है, उन्होंने घर के अपने सबसे बड़े दुश्मन शिव ठाकरे से भी हाथ मिला लिया है। दरअसल अर्चना इस टास्क में प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता को नॉमिनेट करना चाहती हैं। वह चाहती हैं कि किसी भी तरह अंकित घर से बेघर हो जाए और प्रियंका अकेली पड़ जाएं। बिग बॉस के नए प्रोमो में अर्चना के साथ ही सभी घरवाले अंकित और प्रियंका के खिलाफ होते नजर आ रहे हैं।
अर्चना गौतन ने प्रियंका-अंकित को दी खुली चुनौती
बिग बॉस के हाल के एपिसोड में अर्चना गौतम और प्रियंका चौधरी के बीच काफी बहसबाजी देखने को मिली थी, जिसके बाद अर्चना गौतम ने अपने आप को काफी अकेला पाया, वहीं दूसरी ओर अंकित गुप्ता लगातार प्रियंका का सपोर्ट करते आए है। अर्चना का मानना है कि प्रियंका अपने आप को काफी स्ट्रोंग समझती हैं लेकिन जब अंकित नहीं होगा तो वह बिलकुल अकेली पड़ जाएंगी। इसी वजह से अर्चना पूरे घर को ही उनके खिलाफ कर रही हैं। अर्चना गौतम ने पहले ही यह ठान लिया है कि उन्हें अंकित और प्रियंका की जोड़ी को किसी तरह तोड़ना है।
बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में शिव से बात करते हुए अर्चना ने कहा, 'ये प्रियंका अपने आप को काफी स्ट्रोंग समझती हैं लेकिन जब अंकित चला जाएगा तो इसके पास भी कोई नहीं होगा जैसे मेरे साथ कोई नहीं है।'
क्या अंकित गुप्ता हो जाएंगे बाहर?
बिग बॉस खबरी की एक रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए श्रीजिया डे, अंकित गुप्ता, टीना दत्ता और विकास मानकतला नॉमिनेट हो गए हैं। अब देखने वाली बात यह है कि इस हफ्ते कौन सा कंटेस्टेंट घर से बेघर हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited