Bigg Boss 16: सुंबुल की बॉडी शेमिंग करना अर्चना गौतम को पड़ा भारी, यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लगाई लताड़
Bigg Boss 16: सलमान खान के सबसे कंट्रोवर्शियल शो में गोल्डन बॉयज की एंट्री हो चुकी हैं। बिग बॉस ने घरवालों को कैप्टेंसी या शो की प्राइस मनी 25 लाख को दोबारा वापस पाने का मौका दिया है। अब किसे चुनेंगे घरवाले। इस टास्क के दौरान सुंबुल और अर्चना गौतम में हुआ झगड़ा।
bigg boss 16 (credit pic: instagram)
Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में हर बढ़ते दिनों के साथ झगड़े, ड्रामे और एंटरटेनमेंट का डोज भी बढ़ता ही जा रहा है। घर में गोल्डन बॉयज सनी नानासाहेब वाघछोरे और संजय गुर्जर ने एंट्री ली है। उनके पास घर की प्राइस मनी 25 लाख रुपये है, जिसे घरवाले चाहे तो दोबारा हासिल कर सकते हैं। हालांकि इस टास्क के साथ एक ट्विस्ट भी है। कलर्स टीवी की तरफ से प्रोमो जारी किया गया है। प्रोमो में बिग बॉस कहते हैं कि आप दोबारा से अपनी प्राइस मनी को दोबारा से पा सकते हैं या घर के कैप्टेंसी की दावेदारी को चुन सकते हैं। सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) कहती हैं कि वो प्राइस मनी के ऊपर कैप्टेंसी को चुनेंगी।
सुंबुल के इस फैसले को सुनने के बाद अर्चना गौतम (Archana Gautam) भड़क जाती है। दोनों के बीच में इस बात को लेकर बहस होती है। अर्चना सुंबुल से कहती हैं तू तो कल चली जाएगी। सुंबुल भी चुप नहीं बैठती है और कहती हैं तेरे अकेले के पैसे थोड़ी न है। अर्चना यही नहीं रुकती है वो आगे कहती है तूने अपनी सक्ल देखी हैं, तू सपने में कभी रानी नहीं बन सकती हैं। इस प्रोमो को शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने कैप्शन में लिखा है, क्या होगा घरवालों का फैसला जब 25 लाख या कैप्टेंसी के बीच किसी एक को चुनना होगा।
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लगाई अर्चना को लताड़
सोशल मीडिया पर लोग अर्चना को उनकी इस हरकत के लिए ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, अर्चना इतना घमंड अच्छा नहीं है। सुंबुल कल जाएगी तुम्हें कैसे पता। दूसरे यूजर ने लिखा, सुंबुल ने कम उम्र में इतनी शोहरत हासिल की है। इस तरह से बाते करना सही नहीं है। नेटिजन्स लगातार अर्चना को खरी- खोटी सुना रहे हैं। इससे पहले भी अर्चना एमसी स्टैन की बॉडी शेमिंग कर चुकी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited