Bigg Boss 16: सुंबुल तौकीर खान की 'शक्ल' पर कमेंट करना अर्चना गौतम को पड़ा भारी, लोगों ने लगाई क्लास

Archana Gautam And Sumbul Touqeer Fight: बिग बॉस 16 में इस समय सभी घरवालों के पास 25 लाख की खोई हुई रकम को वापस पाने का बड़ा मौका बिग बॉस ने दिया है। हाल ही में जारी किए गए बिग बॉस 16 के प्रोमो में अर्चना गौतम और सुंबुल तौकीर के बीच बहस होती नजर आ रही है। इस दौरान अर्चना ने सुंबुल की शक्ल को लेकर ताना कसा है।

archana Gautam and Sumbul Touqeer Khan

Archana Gautam And Sumbul Touqeer Fight: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में इन दिनों हाई-वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। बिग बॉस 16 के घर में इस समय 'गोल्डन गाइज' के नाम से मशहूर सनी वाघचौरे और बंटी गुर्जर ने एंट्री ली है। इन दोनों की एंट्री के साथ बिग बॉस ने यह भी घोषणा करते हुए कहा था कि घरवालों के बची हुई 25 लाख की धनराशि जीतने का भी मौके है। इस समय बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स के बीच नया टास्क होने वाला वाला है, जहां उन्हें बची हुई ईनाम की रकम जीतने का मौका मिलेगा। हाल ही में बिग बॉस का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अर्चना गौतम और सुंबुल तौकीर खान के बीच बहस होती नजर आ रही है। इस दौरान अर्चना गौतम ने सुंबुल की शक्ल को लेकर भी ताना कसा है।

संबंधित खबरें

बिग बॉस 16 के घर में अर्चना गौतम (Archana Gautam) का अहंकार एक और चरम पर पहुंच गया है। शो के प्रोमो में देखा जा सकता है जहां वह 25 लाख रुपये की ईनाम राशि पर कप्तानी चुनने के लिए सुंबुल तौकीर पर निशाना साधती है। सुंबुल प्रोमो में कहती हैं कि बिग बॉस में कैप्टेंसी की दावेदार बनी रहना चाहती हूं। इसके बाद अर्चना गौतम आगबबूला हो जाती हैं। वो कहती हैं कि 25 लाख गवा दिए इसने। दोनों के बीच बहस होने लगती है। वहीं अर्चना सुंबुल को ताना मारते हुए कहती हैं कि 'शक्ल' देख के। रानी तू (सुंबुल) सपने में भी नहीं बन पाएगी। अर्चना के इस बर्ताव को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed