Bigg Boss 16: बेटे गोले को लेकर सलमान खान के शो में पहुंची भारती सिंह, 'भाईजान' से मिला कीमती तोहफा!
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) एपिसोड में आज मनोरंजन का फुल डोज मिलने वाला है। कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया आज बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाले हैं। इसके साथ ही पहली बार भारती सिंह नेशनल टेलीविजन पर अपने बेटे के संग नजर आएंगी।
Bharti Singh on Bigg Boss Weekend Ka Vaar
मुख्य बातें
- बिग बॉस के वीकेंड का वार में नजर आएंगी भारती सिंह।
- पति हर्ष लिंबाचिया और बेटे गोले के साथ दिखेंगी भारती।
- वीकेंड का वार में आज लगेगा दमदार कॉमेडी का तड़का।
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) एपिसोड में आज कॉमेडी का तड़का लगने वाला है। मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया आज बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाले हैं। इसके साथ ही पहली बार भारती सिंह नेशनल टेलीविजन पर अपने बेटे के संग नजर आएंगी। बिग बॉस के सेट पर सलमान खान से बात करते हुए भारती सिंह ने उनसे कीमती गिफ्ट की मांग भी की है। इसके साथ ही बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट से मिलने के लिए भारती सिंह घर में भी एंट्री लेने वाली हैं। जहां वह अब्दु रोजिक और साजिद खान की दोस्ती पर हंसी-मजाक करती दिखेंगी। वहीं टीना दत्ता और उनकी मां को लेकर भी भारती की दमदार कॉमेडी नजर आने वाली है। बिग बॉस के इस नए प्रोमो में भारती सिंह की कॉमेडी से कंटेस्टेंट भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।संबंधित खबरें
गोले को सलमान खान से मिला कीमती तोहफा
बिग बॉस के नए प्रोमो में सलमान खान से बात करते हुए भारती सिंह कहती हैं, 'आपने वादा किया था कि भारती और हर्ष के बेटे को तो मैं ही लॉन्च करूगां इसलिए मैं गोले को यहीं ले आई।' इसके बाद भारती अपने बेटे को सलमान खान को गोद में दे देती हैं। इसके साथ ही बिग बॉस के प्रोमो में सलमान खान अपना ब्रेसलेट भी गोला को तोहफे में दे देते हैं। जिसके बाद भारती सिंह सलमान खान को एक पेपर दिखाती हैं जिसमे लिखा होता है कि परवेल वाला बंगला गोले के नाम कर दिया है। इन सभी हंसी मजाक के बाद भारती घर में भी एंट्री लेती हैं। संबंधित खबरें
टीना दत्ता और उनकी मां का उड़ाया मजाक
इसके साथ ही भारती, टीना दत्ता से कहती हैं कि इस घर में मैं टीना को ही सबसे अच्छी तरह से जानती हूं, जिसके बाद वह टीना दत्ता की जगह अर्चना गौतम को गले से लगा लेती हैं। जिसके बाद वह माफी मांगते हुए कहती हैं, 'जब जन्म देने वाली मां धोखा खा सकती है तो मैं तो फिर कौन ही हूं।' संबंधित खबरें
बता दें कि बिग बॉस खबरी की एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि साजिद खान इसी वीकेंड का वार पर घर से बेघर हो जाएंगे, क्योंकि बिग बॉस के साथ उनका कॉन्ट्रेक्ट अब समाप्त हो गया है। इसके साथ ही कुल 4 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से श्रीजिता डे, दर्शकों के सबसे कम वोट मिलने की वजह से बाहर हो जाएंगी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited