Bigg Boss 16: कैप्टन बनते ही टूटा अब्दू रोजिक के सब्र का बांध, इस कंटेस्टेंट पर ऐसा भड़के, गुस्से में फेंक दिया माइक

Bigg Boss 16: अब्दू रोजिक को फैंस उनकी क्यूटनेस के लिए जानते हैं। इस हफ्ते अब्दू रोजिक बने नए कैप्टन। कैप्टन बनने के बाद पहली बार अब्दू का फूटा अर्चना पर गुस्सा।

abdu rozik and archana

abdu rozik and archana (image : instagram)

Bigg Boss 16: टीवी का सबसे चर्चित रियलिट शोबिग बॉस 16 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। इस बार का शो काफी मजेदार है, क्योंकि कंटेस्टेंट्स के साथ- साथ खुद बिग बॉस भी गेम खेल रहे हैं। शो में गौतम सिंह विग, प्रियंका चौधरी, साजिद खान, शालीन भनोट, टीना दत्ता, सुंबुल तौकीर समेत कई पॉपुलर चेहरे शामिल हुए हैं। इंटरनेट सेंसेशन अब्दू रौजिक (Abdu Rozik) हाल ही में कैप्टन बने हैं। अब्दू के कैप्टन बनने से सभी घरवाले खुश थे। लेकिन अर्चना गौतम (Archana Gautam) इस बात से खुश नहीं होती है और फैसला लेती है कि अब्दू की हर सुबह को मुश्किल बनाएंगी। वो अब्दू से कहती हैं कि निमृत घर का कोई काम नहीं कर रही है, जो उन्हें दिया गया है। वो पूरा दिन सोती रहती है। अब्दू जाकर देखकर है तो वो सोई नहीं होती है, बल्कि घर का काम कर रही होती है।

अब्दू का फूटा अर्चना पर गुस्सा

अब्दू अर्चना से गुस्सा हो जाते हैं और कहते कि तुम मेरे और निमृत के बीच में गलतफहमियां पैदा करना चाहती हो। अब्दू घर में अपने शांत और कूल व्यवहार के लिए फेमस है। लेकिन आज वो अर्चना के बिहेव्यर को लेकर काफी नाराज नजर आए। गुस्से में अब्दू अपने माइक जमीन पर फेंक देते हैं। अब्दू अर्चना से कहते हैं कि आप मुझे किसी के बारे में झूठ मत बोलना। अगर आप ऐसा दोबारा करोगी तो मैं जेल में डाल दूंगा। अपकमिंग एपिसोड में ये देखने बहुत मजेदार होगा काि अब्दू घर को कैसे संभालते हैं।

वीकेंड का वार एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है। सलमान ने सौंदर्या को दिखाया गौतम का असली चेहरा। दोनों के रिश्ते में आई दरारा। क्या अब सौंदर्या और गौतम की राह होगी अलग। इस हफ्ते शो में जाह्नवी और ईशान खट्टर अपनी फिल्म मिली के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited