Pathaan देखने के लिए अब्दु रोजिक ने बुक किया पूरा सिनेमाघर, 'Jhoome Jo Pathaan' पर नाचे 'छोटे भाईजान'

Abdu Rozik Watch Pathan: बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) शाहरुख खान के काफी बड़े फैन है। 'छोटे भाईजान' के नाम से मशहूर अब्दु रोजिक बॉलीवुड फिल्म पठान को देखने सिनेमाघर पहुंचे हैं। पठान देखने के लिए अब्दु ने पूरा सिनेमाघर ही बुक कर लिया है। इसके साथ ही अब्दु झूमे जो पठान गाने पर डांस करते भी नजर आए हैं।

Abdu Rozik watch pathaan and dances on Jhhome jo Pathaan

Bigg Boss 16 Contestant Abdu Rozik: बिग बॉस 16 के सबसे चहेते कंटेस्टेंट में से एक अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) की लोकप्रियता भारत में काफी बढ़ गई है। बिग बॉस खत्म होने के बावजूद भी हर तरफ अब्दु रोजिक के ही नाम के चर्चे हैं सोशल मीडिया पर भी अब्दु रोजिक पर लाइमलाइट बनी हुई है। हर कोई जानना चाहता है कि 'छोटे भाईजान' के नाम से मशहूर अब्दु क्या कर रहे हैं? कहां जा रहे हैं? इस बीच सोशल मीडिया पर अब्दु रोजिक का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह पठान देखते नजर आ रहे हैं। अब्दु रोजिक बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के काफी बड़े फैन है। अब्दु रोजिक बॉलीवुड फिल्म पठान (Pathan) को देखने सिनेमाघर पहुंचे हैं। पठान देखने के लिए अब्दु ने पूरा सिनेमाघर ही बुक कर लिया है। इसके साथ ही अब्दु, 'झूमे जो पठान' गाने पर डांस करते भी नजर आए हैं। अब्दु रोजिक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

संबंधित खबरें

पठान देखने के लिए अब्दु ने बुक किया पूरा सिनेमाघर

संबंधित खबरें

शाहरुख खान की फिल्म पठान को दुनियाभर में काफी पसंद किया जा रहा है। इंडिया के साथ ही पठान ने विदेशों में भी बेहतरीन कमाई की है। जिसके बाद अब अब्दु रोजिक भी शाहरुख खान की फिल्म पठान देखने पहुंचे हैं। पठान और शाहरुख खान के बारे में बात करते हुए अब्दु ने कहा, 'शाहरुख खान हम आपसे मिलने का इंतजार कर रहे हैं, पठान में आपको देखने के लिए ही हमने पूरा सिनेमाघर बुक कर लिया है। आपसे मिलना एक सपने की तरह है।' फिल्म देखने के बाद अब्दु, पठान के गाने 'झूमे जो पठान' पर नाचते हुए भी नजर आए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed