अब्दू रोजिक ने पूरा किया अपने बचपन का सपना, सलमान खान को डेडिकेट किया पहला सॉन्ग 'छोटा भाईजान'

Abdu Rozik First Hindi Song Released : अब्दू रोजिक ने अपना पहला हिंदी सॉन्ग छोटा भाईजान हाल ही में रिलीज किया है। अब्दू ने अपना सॉन्ग सलमान खान सर को डेडिकेट किया है।

abdu rozik

abdu rozik (Credit : Instagram)

मुख्य बातें
  • बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक ने रिलीज किया हिंदी सॉन्ग
  • अब्दू ने पहला हिंदी सॉन्ग छोटा भाईजान सलमान खान को डेडिकेट किया
  • तजाकिस्तान के रैपर और सिंगर अब्दू ने कहा बचपन का सपना हुआ पूरा

Abdu Rozik First Hindi Song Released : सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) सुर्खियों में छाया हुआ है। शो में तजाकिस्तान के रैपर और सिंगर अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) ने भी हिस्सा लिया है। अब्दू शो के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक है। अब्दू लोगों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं। उनकी क्यूटनेस पर हर कोई फिदा है।

अब्दू ने हाल ही में अपना नया सॉन्ग हिंदी सॉन्ग छोटा भाईजान (Chota Bhaijaan) रिलीज किया है। अब्दू को भले ही अच्छे से हिंदी नहीं आती है, लेकिन उन्हें हिंदी गाने गाना पंसद हैं। उनके गाने का टाइटल है छोटा भाईजान है, जिसे उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है।

अब्दू ने सलमान खान को डेडिकेट किया सॉन्ग

अब्दू ने अपने हिंदी सॉन्ग का शॉर्ट किल्प अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अब्दू ने लिखा, मैं अपना पहला हिंदी सॉन्ग लॉन्च कर रहा हूं। मैंने ये सपना बचपन से देखा है, जब मैं तजाकिस्तान के गांव में रहता था। मैं पुरानी हिंदी फिल्मों को देखकर बड़ा हुआ हूं। मैं ये गाना सलमान खान सर को डेडिकेट करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे भारक आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मुझे किसी का भाई किसी का जान फिल्म में काम करने का मौका दिया। मुझे अच्छी तरह से हिंदी बोलनी नहीं आती है और पांच महीने पहले तक इंग्लिश भी नहीं बोल पाता था। लेकिन मैंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की है। आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत धन्यवाद।

वीडियो में अब्दू को देखकर बिल्कुल नहीं लगता है कि उन्हें हिंदी नहीं आती है। अब्दू सलमान के दंबग से लेकर वाटेंड के लुक में नजर आ रहे हैं। तजाकिस्तानी रैपर बेहद क्यूट और स्टाइलिश लग रहे हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। अब्दू रोजिक के इस गाने को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं। अब्दू जल्द सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी का जान से हिंदी सिनेमा में डेब्य करेंगे। इस फिल्म में अब्दू गैंगस्टर के रोल में दिखाई देंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited