Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम ने कहा-‘सलमान मेरे पति और बिग बॉस ससुराल'

Bigg Boss 16 Contestant Archana Gautam: बिग बॉस 16 की शुरुआत हो गई है और दर्शक सभी कंटेस्टेंट को जानने भी लगे हैं। एक्ट्रेस अर्चना गौतम भी बिग बॉस 16 के घर में शामिल हुई हैं। अर्चना के अनुसार वह बिग बॉस को एक गेम नहीं बल्कि अपनी ससुराल मानती हैं।

बिग बॉस 16 की कंटेंस्टेंट अर्चना गौतम

मुख्य बातें
  • सलमान खान के शो बिग बॉग 16 की शुरुआत हो चुकी है।
  • बिग बॉस की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम कांग्रेस की MLA हैं।
  • वह बिग बॉस को अपनी ससुराल और सलमान खान को पति मानती हैं।

Bigg Boss 16 contestant Archana Gautam: बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम (Archana Gautam) बिग बॉस की शुरुआत से ही सुर्खियों मे हैं। एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत करने वाली अर्चना एक पॉलिटिशियन भी हैं। अर्चना ने साल 2021 में राजनीति में अपना करियर शुरू किया था और 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए हस्तिनापुर (निर्वाचन क्षेत्र विधानसभा) से कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ी थीं। हालांकि, वह चुनाव में हार गई थीं।

ईटाइम्स टीवी को दिए इंटरव्यू में अर्चना मे अपनी लाइफ से जुड़ी कई चीजों के बारे में खुलासा किया है। अर्चना ने यह भी साफ कर दिया कि वह बिग बॉस 16 में रोमांस वाले एंगल से काफी दूर रहेंगी। क्योंकि वह एक सांसद या बड़े राजनेता से शादी करना चाहती है।

प्रियंका गांधी की सलाह के बाद बिग बॉस में ली एंट्री

End Of Feed