सलमान के शो पर छलका मान्या सिंह का दर्द, बोलीं- डार्क स्किन टोन की वजह से नहीं मिला काम, पिता आज भी चलाते हैं ऑटो रिक्शा

Bigg Boss 16 : सलमान खान के शो बिग बॉस 16 में साल 2020 की फेमिना मिस इंडिया रनरअप मान्या सिंह ने हिस्सा लिया। मान्या ने बताया कि पिछले 2 साल से उन्हें कोई काम नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि आज भी मेरे पिता ऑटो रिक्शा चलाते हैं।

bigg boss 16 contestant manya singh (credit pic : instagram)

टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का शानदार आगाज हो चुका है। इस बार शो में टीवी के कई पॉपुलर चेहरों ने हिस्सा लिया। शो में टीना दत्ता, निमृत कौर अहलूवालिया, अंकित गुप्ता, प्रियंका चाहर चौधरी, अब्दू रोजिक जैसे सितारों ने एंट्री की हैं। सलमान खान (Salman Khan) के शो में इस बार साल 2020 की मिस फेमिना इंडिया की रनरअप मान्या सिंह ने भी हिस्सा लिया है। मान्या ने शो में धमाकेदार एंट्री की। उन्होंने कहा ईमानदारी और मेहनत से आप अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। सलमान के सामने छलका मान्या सिंह का दर्द। मान्या ने बताया कि मिस इंडिया जीतने के बावजूद मुझे 2 साल से कोई काम नहीं मिला है।
संबंधित खबरें
मान्या ने अपने फैमिली बैकग्राउंड के बारे में बात करते हुए कि मेरे पिता ऑटो रिक्शा ड्राइवर हैं। उन्होंने आगे कहा, 'वो अभी भी ऑटोरिक्शा चलाते हैं और उनकी मां लोकल ट्रेन में सफर करती हैं। उन्होंने कहा, मुझे मिस इंडिया में पहुंचने के लिए छह साल लग गए'। सलमान ने इसका कारण पूछा, मान्या ने खुलासा किया कि मेरे माता- पिता नहीं चाहते थे कि मुझे पर जिम्मेदारियों का बोझ पड़े, इसलिए आज भी हम सिंपल जिंदगी जीते हैं।
संबंधित खबरें
स्किन टोन की वजह से मान्या को नहीं मिलता है काम
संबंधित खबरें
End Of Feed