सलमान के शो पर छलका मान्या सिंह का दर्द, बोलीं- डार्क स्किन टोन की वजह से नहीं मिला काम, पिता आज भी चलाते हैं ऑटो रिक्शा
Bigg Boss 16 : सलमान खान के शो बिग बॉस 16 में साल 2020 की फेमिना मिस इंडिया रनरअप मान्या सिंह ने हिस्सा लिया। मान्या ने बताया कि पिछले 2 साल से उन्हें कोई काम नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि आज भी मेरे पिता ऑटो रिक्शा चलाते हैं।
bigg boss 16 contestant manya singh (credit pic : instagram)
टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 16 (
मान्या ने अपने फैमिली बैकग्राउंड के बारे में बात करते हुए कि मेरे पिता ऑटो रिक्शा ड्राइवर हैं। उन्होंने आगे कहा, 'वो अभी भी ऑटोरिक्शा चलाते हैं और उनकी मां लोकल ट्रेन में सफर करती हैं। उन्होंने कहा, मुझे मिस इंडिया में पहुंचने के लिए छह साल लग गए'। सलमान ने इसका कारण पूछा, मान्या ने खुलासा किया कि मेरे माता- पिता नहीं चाहते थे कि मुझे पर जिम्मेदारियों का बोझ पड़े, इसलिए आज भी हम सिंपल जिंदगी जीते हैं।
स्किन टोन की वजह से मान्या को नहीं मिलता है काम
ब्यूटी क्वीन ने बताया कि मिस इंडिया जीतने के बावजूद मेरे पास दो साल से कोई काम नहीं था। मुझे कई बार अपनी डार्क स्किन की वजह से रिजेक्ट कर दिया जाता था। उन्होंने कहा, 'लोगों को लगता है कि मिस इंडिया जीतने के बाद जिंदगी बदल जाती हैं पर ऐसा नहीं होता है मेरे पास 2 साल से कोई काम नहीं था। कभी मुझे मेरे स्किन टोन की वजह से या किसी अन्य कारण से बोल दिया जाता था कि तुम्हें काम नहीं मिल सकता'।
मान्या ने कहा कि वो आज भी अपने पिता की ऑटो रिक्शा से ट्रैवल करती हैं, उन्हें कहीं भा जाना होता है तो अपने पिता से कहती हैं। अपनी कहानी सुनाते हुए मान्या थोड़ी इमोशनल हो गईं। सलमान ने उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि तुम्हें अच्छा काम जरूर मिलेगा। बिग बॉस के घर में जाने से पहले मान्या ने सलमान को रैंप वॉक पर चलने की कुछ टिप्स दिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited