डिप्रेशन से जूझ रही हैं छोटी सरदारनी फेम निम्रत, मां बोलीं- मैंने उसे हर पल टूटते देखा है.....

बिग बॉस कंटेस्टेंट निम्रत कौर अहलूवालिया इन दिनों बिग बॉस में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस को स्ट्रांग कंटेस्टेंट माना जा रहा है। पिछले दिनों एक्ट्रेस का इमोशनल ब्रेकडाउन हो गया था। इस बारे में उन्होंने बिग बॉस से भी बात की थी। अब उनकी मां ने कंफर्म किया कि एक्ट्रेस डिप्रेशन से जूझ रही हैं।

डिप्रेशन से जूझ रही हैं छोटी सरदारनी फेम निम्रत, मां बोलीं- मैंने उसे हर पल टूटते देखा है.....

Bigg Boss 16 contestant Nimrit Kaur Ahluwalia: बिग बॉस की स्ट्रांग कंटेस्टेंट निम्रत कौर अहलूवालिया किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस को ज्यादातर लोग छोटी सरदारनी के नाम से जानते हैं। वो इन दिनों बिग बॉस में धमाल मचा रही हैं। निम्रत की पर्सनैलिटी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही हैं। शो में निम्रत की शिव ठाकरे, अब्दू रोजिक और एमसी स्टैन, साजिद खान के साथ अच्छी बॉन्डिंग है। निम्रत की मां ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में खुलासा किया कि एक्ट्रेस डिप्रेशन से जूझ रही हैं। पिछले हफ्ते निम्रत ने इस बारे में बिग बॉस से भी बात की थी। उन्होंने बताया था कि उन्हें रातों को पिछले कुछ दिनों से नींद नहीं आ रही हैं। अब इस पर एक्ट्रेस की मां ने चुप्पी तोड़ी है।

निम्रत की मां इंद्रप्रीत कौर अहलूवालिया ने कहा, वो मेंटल हेल्थ से जूझ रही हैं। उसने अपने काम से कुछ दिनों का ब्रेक लिया था और दवाइयों पर थी। निम्रत बहुत ही मजबूत है और कोई भी चीज उसे रोक नहीं सकती हैं। वो शो में अपना बेस्ट दे रही हैं। एक्ट्रेस की मां ने आगे कहा, एक साल बाद जब उसने शो छोड़ने का फैसला लिया था और मेंटल हेल्थ की वजह से ब्रेक लिया था। डॉक्टर्स का कहना है उसका वजन पिछले कुछ महीनों में दवाओं की वजह से बढ़ा है। उनकी मां ने कहा जब मैंने अपनी बेटी को टीवी पर रोते हुए देखा तो मैं भी रोने लगीं। लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि उसने अपनी भावनाएं व्यक्त की।

निम्रत ने की थी बिग बॉस से अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर बात

निम्रत ने एमसी स्टैन और शिव को बताया था कि वो पिछले एक साल से डिप्रेशन और एंजाइटी से जूझ रही हैं और उन्होंने बताया कि पिछले 4-5 महीनों से मैंने दवाई लेना बंद कर दिया है। ये मेरे लिए बहुत मुश्किल है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited