Bigg Boss 16: प्रियंका चाहर चौधरी ने कही दिल की बात, अंकित गुप्ता के लिए कुबूल किया प्यार

bigg boss 16: अंकित गुप्ता ने की बिग बॉस-16 के इसी एपिसोड में प्रियंका चाहर चौधरी बाद में कमरे में अपने दोस्त अंकित गुप्ता से बात करती नजर आईं। प्रियंका कहती हैं, 'तुम्हें अपने लिए स्टैंड लेना पड़ेगा, मैं हर बार नहीं बोलूंगी तुम्हारे लिए...।'

bigg boss 16

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 को एक हफ्ता पूरा हो चुका है। पहले हफ्ते में घर के अंदर काफी कुछ हुआ। वहीं फर्स्ट वीकेंड में स्पेशल गेस्ट शो में आए। शनिवार का वार की बिग बॉस-16 में धमाकेदार शुरुआत हुई। शो में रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता ने सलमान खान के साथ खूब मस्ती की। सलमान खान ने इसी दौरान कंटेस्टेंट्स से कैप्टन की रेस में किसी एक को चुनने के लिए कहा कि वो किसे देखना चाहते हैं। सबसे ज्यादा वोट प्रियंका चाहर चौधरी, निमृत कौर अहलूवालिया, गोरी नागोरी और अब्दु रोजिक को मिले। सलमान उन्हें उनके चुने हुए पार्टनर को कैरी करने का टास्क देते हैं। निमृत ने गौतम विग को चुना, प्रियंका ने श्रीजिता डे को चुना, गोरी ने शिव को चुना और अब्दु ने साजिद को चुना।

संबंधित खबरें

अंकित गुप्ता ने की बिग बॉस-16 के इसी एपिसोड में प्रियंका चाहर चौधरी बाद में कमरे में अपने दोस्त अंकित गुप्ता से बात करती नजर आईं। प्रियंका कहती हैं, 'तुम्हें अपने लिए स्टैंड लेना पड़ेगा, मैं हर बार नहीं बोलूंगी तुम्हारे लिए। तुम चुप नहीं रह सकते। पहले मैं इग्नोर करती हूं कि क्योंकि मुझे तुम्हारी हसी से प्यार था। अब ऐसा नहीं चलेगा। अपने लिए मैं हमेशा नहीं बोलूंगी, आप इस तरह चुप नहीं रह सकते। मैं आपकी मुस्कान के प्यार करती हूं लेकिन यह यहां काम नहीं करेगा, आपको स्टैंड लेना होगा।' प्रियंका ने आगे खुलासा किया, 'तुम्हारे इसी व्यवहार के कारण मैं तुम्हें इग्नोर करती थी उड़ारियां के पहले 3 महीने में...। चलो फ्लो के साथ देखते हैं क्या होगा।'

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed