Archana Gautam का होमटाउन मेरठ में हुआ ग्रैंड वेलकम, ढोल-नगाड़ों पर नाचती दिखीं बिग बॉस कंटेस्टेंट

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम (Archana Gautam) का होमटाउन मेरठ में जमकर स्वागत किया गया है। फुल ढोल-नगाड़ों के साथ अर्चना गौतम का ग्रेंड वेलकम किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर अर्चना गौतम के इस भव्य स्वागत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Archana Gautam Grand Welcome at Meerut

मुख्य बातें
  • होमटाउन मेरठ में अर्चना गौतम का हुआ भव्य स्वागत।
  • ढोल-नगाड़ों पर थिरकती नजर आईं अर्चना गौतम।
  • स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम (Archana Gautam) को काफी पसंद किया जा रहा है। अर्चना गौतम का मुंहफट अंदाज और देसी भाषा फैंस का काफी पसंद आई है। कुल मिलाकर अर्चना ने पूरे सीजन में फैंस को जमकर एंटरटेन किया है। इसके साथ ही अब बिग बॉस से बाहर आने के बाद अर्चना को भी फैंस से काफी प्यार मिल रहा है। अर्चना गौतम का रियल व्यक्तित्व शो में फैंस को काफी पसंद आया है। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी अर्चना गौतम लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अर्चना गौतम ढोल-नगाड़ों पर जमकर नाचती दिखाई दे रही है। यह ढोल नगाड़े उन्ही के स्वागत में बजाए जा रहे हैं।

अर्चना का हुआ भव्य स्वागत

अर्चना गौतम, उत्तर प्रदेश के मेरठ की रहने वाली हैं। उनकी भाषा में भी मेरठ की झलक साफ नजर आती है। यह सभी जानते हैं कि अर्चना अपनी मिट्टी से जुड़ी हुई व्यक्ति हैं, खुद अर्चना भी कई मौकों पर इस बात का जिक्र भी कर चुकी हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें अर्चना के फैंस उनका भव्य स्वागत कर रहे हैं। अपने होमटाउन मेरठ में अर्चना का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत हो रहा है। सफेद रंग का सूट पहने, अर्चना जमकर डांस करती भी नजर आ रही है। फुल नेता के अंदाज में अर्चना के गले में फूलों की माला भी नजर आ रही है।

End Of Feed