Bigg Boss 16: घरवालों के हाथ से निकला प्राइज मनी बढ़ाने का मौका, अब विजेता को मिलेंगे इतने लाख रुपये

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 की प्राइजमनी बढ़ाने का आखिरी मौका भी अब घरवालों ने गंवा दिया है। बिग बॉस ने कंटेस्टेंट को प्राइज मनी वापस 50 लाख करने के लिए एक टॉर्चर टास्क दिया था, इस टास्क के बाद दोनों टीमों में से कोई भी टीम नहीं जीत पाई है।

Bigg Boss 16 Prize Money

मुख्य बातें
  • इस सीजन ने विजेता को नहीं मिलेंगे 50 लाख रुपये।
  • कंटेस्टेंट के हाथ से छिना प्राइज मनी बढ़ाने का मौका।
  • टॉर्चक टास्क में कोई भी टीम नहीं जीती है।

Bigg Boss 16: बिग बॉस के इस सीजन की प्राइज मनी (Bigg Boss 16 Prize Money) घट-घट कर 21 लाख 80 हजार रुपये हो गई है। यानी जो भी बिग बॉस 16 का विजेता होगा उसे 50 लाख रुपये नहीं बल्कि 21 लाख 80 हजार रुपये ही प्राइजमनी के रूप में मिलने वाले हैं। हालांकि बिग बॉस ने घरवालों को प्राइज मनी बढ़ाने का एक मौका भी दिया। हालांकि यह मौका किसी एक टीम के कंटेस्टेंट्स को ही मिलने वाला था। बिग बॉस ने घरवालों को एक टॉर्चर टास्क दिया जिसके बाद उन्होंने घर वालों को दो टीमों में भी बांट दिया। टीम ए में मंडली के कंटेस्टेंट निमृत कौर आहलूवालिया, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन शामिल किए गए बल्कि टीम बी में प्रियंका चौधरी, शालीन भनोट और अर्चना गौतम शामिल हुए। इस बीच टास्क को दो दिनों तक आयोजित किया गया।

संबंधित खबरें

पहले दिन टीम ए ने टॉर्चर किया और दूसरे दिन टीम बी ने। हालांकि इस टास्क के बाद किसी भी कंटेस्टेंट ने अपना बजर नहीं छोड़ा और इसी वजह से अब बिग बॉस की प्राइज मनी जो बढ़ने वाली थी वह 21 लाख 80 हजार ही रह गई है।

संबंधित खबरें

बिग बॉस विजेता को नहीं मिलेंगे 50 लाख रुपये?

संबंधित खबरें
End Of Feed