Bigg Boss 16: 'मुझे जरूरत नहीं है'- शालीन भनोट ने सुंबुल तौकीर को दिया ये दो टूक जवाब

Shalin Bhanot and Sumbul Touqeer fight: बिग बॉस-16 के आने वाले एपिसोड में शालीन भनोट और सुंबुल तौकीर खान के बीच चीजें गर्म होती दिख रही हैं। जिसमें शालीन उनको दो टूक जवाब देते दिख रहे हैं।

shalin bhanot and sumbul touqeer

shalin bhanot and sumbul touqeer

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है सबके असली चेहरे सामने आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि बिग बॉस 16 में अब शालीन भनोट और सुंबुल तौकीर की नजदीकियां खत्म हो गई हैं। हालिया एपिसोड में जहां शालीन ने एलीमिनेशन से बचाने के लिए लोगों के सामने सुंबुल तौकीर खान का नाम नहीं लिया हैं। वहीं एक्टर ने नाराज होकर उनका सामना किया है। अब आने वाले एपिसोड के एक प्रोमो में दोनों के बीच चीजें गर्म होती दिख रही हैं, जिसमें शालीन ने उनको दो टूक कहा, 'मुझे तुम्हारी जरूरत नहीं है।'

बिग बॉस-16 के आधिकारिक हैंडल पर आगामी एपिसोड के प्रोमो में सुंबुल और शालीन के बीच लड़ाई की झलक मिल रही है। उसका सामना करने के बाद, सुंबुल हिंदी में पूछती है, 'क्या तुमने एक बार भी मेरा नाम लिया है कि हम उसे बचाएं?' शालीन भनोट ने जवाब दिया कि वह हमेशा उसके साथ खड़ा रहेगा लेकिन सुंबुल बीच में आती है और कहती है, 'बार-बार मेरी परीक्षा मत लो।' इस पर नाराज शालीन उनको येढ़ी बुलाते हैं और कहते हैं, 'क्या तुम्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है?'

सुंबुल तौकीर खान इसके जवाब में उनको हर समय की याद दिलाते हुए कहती हैं कि वह उसके लिए हमेशा खड़ी हुई थीं। हालांकि, शालीन जवाब में कहते हैं, 'मुझे आपकी जरूरत नहीं है।'

बिग बॉस के नए वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, अभिनेता के कई प्रशंसकों ने उनके पिता के बयान का पक्ष लिया है। एक फैन ने लिखा, 'इस सब ड्रामे से हम थक चुके हैं, अब सुंबुल को समझना चाहिए कि शालीन उसके साथ खिलवाड़ कर रहा है।' एक अन्य ने ट्वीट किया, 'वे फिर कभी दोस्त नहीं बनेंगे क्योंकि सुंबुल ईमानदार है लेकिन शालीन धोखेबाज है।' ऐसे कई लोग हैं जो ये महसूस कर रहे हैं कि कि सुंबुल ओवररिएक्ट कर रही थीं कि उन्हें नॉमिनेट किया जाना चाहिए था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited