Bigg Boss 16: 'मुझे जरूरत नहीं है'- शालीन भनोट ने सुंबुल तौकीर को दिया ये दो टूक जवाब

Shalin Bhanot and Sumbul Touqeer fight: बिग बॉस-16 के आने वाले एपिसोड में शालीन भनोट और सुंबुल तौकीर खान के बीच चीजें गर्म होती दिख रही हैं। जिसमें शालीन उनको दो टूक जवाब देते दिख रहे हैं।

shalin bhanot and sumbul touqeer

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है सबके असली चेहरे सामने आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि बिग बॉस 16 में अब शालीन भनोट और सुंबुल तौकीर की नजदीकियां खत्म हो गई हैं। हालिया एपिसोड में जहां शालीन ने एलीमिनेशन से बचाने के लिए लोगों के सामने सुंबुल तौकीर खान का नाम नहीं लिया हैं। वहीं एक्टर ने नाराज होकर उनका सामना किया है। अब आने वाले एपिसोड के एक प्रोमो में दोनों के बीच चीजें गर्म होती दिख रही हैं, जिसमें शालीन ने उनको दो टूक कहा, 'मुझे तुम्हारी जरूरत नहीं है।'

संबंधित खबरें

बिग बॉस-16 के आधिकारिक हैंडल पर आगामी एपिसोड के प्रोमो में सुंबुल और शालीन के बीच लड़ाई की झलक मिल रही है। उसका सामना करने के बाद, सुंबुल हिंदी में पूछती है, 'क्या तुमने एक बार भी मेरा नाम लिया है कि हम उसे बचाएं?' शालीन भनोट ने जवाब दिया कि वह हमेशा उसके साथ खड़ा रहेगा लेकिन सुंबुल बीच में आती है और कहती है, 'बार-बार मेरी परीक्षा मत लो।' इस पर नाराज शालीन उनको येढ़ी बुलाते हैं और कहते हैं, 'क्या तुम्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है?'

संबंधित खबरें

सुंबुल तौकीर खान इसके जवाब में उनको हर समय की याद दिलाते हुए कहती हैं कि वह उसके लिए हमेशा खड़ी हुई थीं। हालांकि, शालीन जवाब में कहते हैं, 'मुझे आपकी जरूरत नहीं है।'

संबंधित खबरें
End Of Feed