Alia Bhatt की तरह ट्रोल हुईं सुंबुल खान, GK देख यूजर्स बोले- 'इसे Bigg Boss से बाहर निकालो...'

Sumbul Touqeer Khan Compare With Alia Bhatt: बिग बॉस के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे लेकर सुंबुल खान का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।

Sumbul Touqeer khan

Sumbul Touqeer Khan Gets Trolled :'बिग बॉस 16' में आए दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। इस बार का वीकेंड काफी धमाकेदार रहा। एक ओर जहां कंटेस्टेंट के बीच जमकर लड़ाई झगड़े हो रहे हैं, तो दूसरी ओर शो में लव ट्रायंगल को लेकर बवाल हो रहा है। अब शुक्रवार का वार में शालीन की वजह से सुंबुल को सलमान खान ने जमकर फटकार लगाई। मेकर्स की ओर से बिग बॉस का नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें शुक्रवार का वार में सलमान खान सुंबुल तौकीर खान की क्लास लगा रहे हैं। वैसे इसी के साथ एक और वीडियो भी बिग बॉस के सेट का वायरल हो रहा है। जिसे लेकर सुंबुल खान का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।

बिग बॉस-16 से सामने आए वीडियो में सुंबुल तौकीर खान, गौतम विग से विदेशी देशों के बारे में बात कर रही हैं। हालांकि उनको ये क्लियर नहीं है कौनसा देश कहां आता है। इतना ही नहीं सुंबुल खान कई देशों को स्टेट और राज्य बता रही हैं। ये सब सुनकर गौतम विग चौंक जाते हैं। इतना ही नहीं जनरल नॉलेज इतना खराब होने की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स अब सुंबुल तौकीर खान को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं। इतना ही नहीं सुंबुल की तुलना आलिया भट्ट से भी की जा रही है। यहां देखें वीडियो-

End Of Feed