Alia Bhatt की तरह ट्रोल हुईं सुंबुल खान, GK देख यूजर्स बोले- 'इसे Bigg Boss से बाहर निकालो...'
Sumbul Touqeer Khan Compare With Alia Bhatt: बिग बॉस के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे लेकर सुंबुल खान का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।
Sumbul Touqeer khan
Sumbul Touqeer Khan Gets Trolled :'बिग बॉस 16' में आए दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। इस बार का वीकेंड काफी धमाकेदार रहा। एक ओर जहां कंटेस्टेंट के बीच जमकर लड़ाई झगड़े हो रहे हैं, तो दूसरी ओर शो में लव ट्रायंगल को लेकर बवाल हो रहा है। अब शुक्रवार का वार में शालीन की वजह से सुंबुल को सलमान खान ने जमकर फटकार लगाई। मेकर्स की ओर से बिग बॉस का नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें शुक्रवार का वार में सलमान खान सुंबुल तौकीर खान की क्लास लगा रहे हैं। वैसे इसी के साथ एक और वीडियो भी बिग बॉस के सेट का वायरल हो रहा है। जिसे लेकर सुंबुल खान का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।
बिग बॉस-16 से सामने आए वीडियो में सुंबुल तौकीर खान, गौतम विग से विदेशी देशों के बारे में बात कर रही हैं। हालांकि उनको ये क्लियर नहीं है कौनसा देश कहां आता है। इतना ही नहीं सुंबुल खान कई देशों को स्टेट और राज्य बता रही हैं। ये सब सुनकर गौतम विग चौंक जाते हैं। इतना ही नहीं जनरल नॉलेज इतना खराब होने की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स अब सुंबुल तौकीर खान को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं। इतना ही नहीं सुंबुल की तुलना आलिया भट्ट से भी की जा रही है। यहां देखें वीडियो-
sumbul khann 1
sumbul khann
बिग बॉस-16 में सलमान खान ने सुंबुल खान को जमकर समझाया है। सलमान कहते हैं- 'सुंबुल, शालीन के लिए ऑब्सेस्ड हैं। इतनी कौन सी गहरी दोस्ती है कि टीना को पांच मिनट नहीं दे रही बात करने के लिए...। इस पर शालीन ना में सिर हिलाते हुए कहते है कि सुंबुल मुझसे 20 साल छोटी हैं।' टीना सलमान खान की बात पर हामी भरती हैं और कहती हैं कि हां सर, शालीन बाथरूम भी जाता है तो ये बाहर खड़ी रहती हैं। सलमान खान शालीन से कहते हैं कि आपको दिखाई नहीं दे रहा है ये। सलमान खान की बातें सुनने के बाद सुंबुल रोने लगती हैं और हाथ जोड़कर कहती हैं कि मुझे घर आना जाना है, मुझे यहां नहीं रहना है। इस पर सलमान खान कहते हैं, 'चली जाओ, रोका किसने है आपको।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवांगी चौहान author
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited