Bigg Boss 16: सलमान खान के शो में होगी विकास गुप्ता की एंट्री, क्या बदल जाएगी कंटेस्टेंट्स की गेम?
Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में एक बार फिर से धमाल मचान के लिए एक्स कंटेस्टेंट विकास गुप्ता एंट्री कर सकते हैं। विकास घर में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट नहीं बल्कि घर में स्पेशल काम के लिए आएंगे। फैंस विकास की एंट्री को लेकर काफी एक्साइटेड है।
bigg boss 16 (credit Pic: instagram)
Bigg Boss 16: सलमान खान का शो बिग बॉस 16 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। टीवी के सबसे पॉपुलर कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो को शुरू हुए एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। ऐसे में कंटेस्टेंट्स से लेकर फैंस तक शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स का इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने कई स्टार्स को अप्रोच किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नमिश तनेजा, कुशाग्र दुआ और रोहन गंडोत्रा के नाम पर मुहर लगी थी। हालांकि अभी तक किसी भी सदस्य ने ऑफिशियल अनाउंस नहीं किया है। खबरों की मानें तो बिग बॉस के घर में एक्स कंटेस्टेंट विकास गुप्ता की एंट्री हो सकती हैं। मेकर्स ने उन्हें बतौर गेस्ट शो के लिए अप्रोच किया है।
विकास गुप्ता घर में बतौर मेहमान एंट्री करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, विकास जहां घरवालों को ये बताएंगे कि वो कहां गलत है। इसके साथ वो कुछ सदस्यों की क्लास भी लगाने वाले हैं। इस मामले में अभी तक विकास गुप्ता की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है।
घर में होगी विकास गुप्ता की एंट्री
आपको बताते चले कि विकास गुप्ता इससे पहले बिग बॉस के 13 और 14 वें सीजन में नजर आए थे। विकास 13वें सीजन में देवोलीना भट्टाटचार्या की जगह खेलने आए थे और 14 वें सीजन में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आए थे। लेकिन विकास ने झगड़े में अर्शी खान को पूल में धक्का दे दिया था, जिसकी वजह से उन्हें रोतोंरात बाहर कर दिया गया था। विकास का नाम सामने आने के बाद यूजर्स का कहना है कि राखी सावंत भी नजर आएंगी। राखी सावंत इन दिनों बिग बॉस मराठी में नजर आ रही हैं।
विकास गुप्ता बिग बॉस 11 में नजर आए थे। इस सीजन में उन्हें मास्टर माइड का टैग मिला था। विकास ने अपने शानदार गेम प्लान से लोगों के दिलों में अलग पहचान बनाई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
तिरुपति मंदिर में भगदड़ के कारण कैंसिल हुआ डाकू महाराज का प्री-रिलीज इवेंट, फैंस ने कहा-'बहुत बढ़िया निर्णय...'
मां बनने वाली हैं फरहान अख्तर की दूसरी पत्नी शिबानी दांडेकर? 51 की उम्र में तीसरी बार पिता बनेंगे एक्टर!
Emergency की थिएट्रिकल रिलीज के फैसले पर पछता रही हैं कंगना रनौत, बोलीं- 'लगता है गलती हो गई...'
Bigg Boss 18: चुम दरांग को चोट देकर मरहम लगाने पहुंचे विवियन डीसेना, हरकत देख बोलीं ईशा- हम बेवकूफ हैं...
YRKKH Leap: विद्या के जेल जाते ही अभिरा के मुंह पर तलाक के कागज फेंकेगा अरमान, नई लड़की संग बसाएगा घर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited