Bigg Boss 16: सलमान खान के शो में होगी विकास गुप्ता की एंट्री, क्या बदल जाएगी कंटेस्टेंट्स की गेम?

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में एक बार फिर से धमाल मचान के लिए एक्स कंटेस्टेंट विकास गुप्ता एंट्री कर सकते हैं। विकास घर में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट नहीं बल्कि घर में स्पेशल काम के लिए आएंगे। फैंस विकास की एंट्री को लेकर काफी एक्साइटेड है।

bigg boss 16 (credit Pic: instagram)

Bigg Boss 16: सलमान खान का शो बिग बॉस 16 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। टीवी के सबसे पॉपुलर कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो को शुरू हुए एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। ऐसे में कंटेस्टेंट्स से लेकर फैंस तक शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स का इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने कई स्टार्स को अप्रोच किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नमिश तनेजा, कुशाग्र दुआ और रोहन गंडोत्रा के नाम पर मुहर लगी थी। हालांकि अभी तक किसी भी सदस्य ने ऑफिशियल अनाउंस नहीं किया है। खबरों की मानें तो बिग बॉस के घर में एक्स कंटेस्टेंट विकास गुप्ता की एंट्री हो सकती हैं। मेकर्स ने उन्हें बतौर गेस्ट शो के लिए अप्रोच किया है।

विकास गुप्ता घर में बतौर मेहमान एंट्री करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, विकास जहां घरवालों को ये बताएंगे कि वो कहां गलत है। इसके साथ वो कुछ सदस्यों की क्लास भी लगाने वाले हैं। इस मामले में अभी तक विकास गुप्ता की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है।

घर में होगी विकास गुप्ता की एंट्री

End Of Feed