Bigg Boss 16: घर से बाहर निकलते ही सुंबुल को मिला फहमान खान से खास सरप्राइज, एक्टर ने एलिमिनेशन को किया कंफर्म!

Bigg Boss 16: बिग बॉस कंटेस्टेंट सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) चर्चा में छाई हुई है। लोगों का कहना है कि इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में सुंबुल तौकी खान घर से बाहर होंगी। सलमान खान के शो से बाहर निकलते ही सुंबुल के खास दोस्त फहमान खान ने स्पेशल गिफ्ट मिलने वाला है।

fahmaan and sumbul (credit pic: instagram)

Bigg Boss 16: टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) चर्चा में छाया हुआ है। शो अपने फिनाले वीक की तरफ बढ़ रहा है। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए एमसी स्टैन, शिव ठाकरे और सुंबुल तौकीर खान नॉमिनेटेड हुए हैं। शो में अभी टॉप 7 कंटेस्टेंट्स मौजदू है। वोटिंग ट्रेंड के अनुसार, इस हफ्ते सुंबुल तौकर खान घर से बेघर हो सकती हैं। ट्रेंड के अनुसार, सुंबुल सबसे पीछे चल रही हैं। सुंबुल को घर से बाहर निकलने के बाद उनके खास दोस्त फहमान खान से स्पेशल गिफ्ट मिलने वाला है। फहमान ने इस बात को कंफर्म कर दिया है वो घर से बेघर हो रही है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए सुंबुल ही इस शो की विनर है।

संबंधित खबरें

सुंबुल और फहमान की जोड़ी को दर्शकों ने इमली शो में बेहद पसंद किया था। बिग बॉस में दोनों की ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री भी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फहमान खान अपनी दोस्त को खास सरप्राइज देंगे।

संबंधित खबरें

फहमान खान अपनी दोस्त को देंगे खास सरप्राइज

संबंधित खबरें
End Of Feed